ये हैं देश की टॉप 5 सबसे अफोर्डेबल डीजल SUV, कीमत 10 लाख से कम, देखें लिस्ट

भारत में डीजल कार प्रेमियों के लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में पांच किफायती एसयूवी उपलब्ध हैं. इनमे से 3 महिंद्रा और 1-1 किआ और टाटा की तरफ से आती हैं. ये सभी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती हैं और बेहतर माइलेज व दमदार परफॉर्मेंस देती हैं.

अफोर्डेबल डीजल एसयूवी Image Credit: money9live

भारत में ऑटोमोबाइल खरीदते समय माइलेज (fuel efficiency) उपभोक्ताओं के फैसलों में एक अहम फैक्टर होता है. हालांकि, बढ़ते प्रदूषण मानकों और सख्त नियमों के चलते बीते कुछ वर्षों में डीजल गाड़ियों की मांग में गिरावट आई है. इसके बावजूद, कई उपभोक्ता अब भी डीजल इंजन को उसकी ताकतवर परफॉर्मेंस, ज्यादा टॉर्क और बेहतर माइलेज के कारण पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो से डीजल इंजन को हटाया है लेकिन कुछ निर्माता जैसे महिंद्रा और टाटा मोटर्स अब भी देश में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली डीजल एसयूवी बेच रहे हैं. आइए जानते हैं भारत की टॉप 5 सबसे अफोर्डेबल डीजल एसयूवी के कौनसी हैं

भारत की सबसे अफोर्डेबल डीजल एसयूवी

मॉडल (Model)शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)
Mahindra Bolero₹7.99 लाख
Mahindra Bolero Neo₹8.49 लाख
Mahindra XUV 3XO₹8.95 लाख
Kia Sonet₹8.98 लाख
Tata Nexon₹9.01 लाख

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)

महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे सस्ती डीजल एसयूवी और मौजूदा समय की सबसे कम कीमत वाली डीजल कार है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने हाल ही में बोलेरो को कुछ नए डिजाइन और फीचर के साथ अपग्रेड किया है. यह एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है और रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ बेहतर पावर डिलीवर करती है.

महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)

बोलेरो का यह प्रीमियम वर्जन 8.49 लाख रुपये से शुरू होता है. बोलेरो नियो में भी वही 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है लेकिन यह स्टैंडर्ड बोलेरो की तुलना में अधिक पावरफुल है. कंपनी ने इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किए हैं ताकि यह युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर सके. इसका भी लेटेस्ट मॉडल कंपनी ने लॉन्च किया है.

महिंद्रा XUV 3XO

XUV 3XO महिंद्रा की सबसे नई और फीचर-रिच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये है. यह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं. इसकी मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में अलग पहचान दिलाते हैं.

किआ सोनेट (Kia Sonet)

₹8.98 लाख से शुरू होने वाली किआ सॉनेट भारत की सबसे पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. सोनेट ने भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है. यह एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की अर्बन और सेमी-अर्बन

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. इसकी कीमत ₹9.01 लाख से शुरू होती है. इसके डीजल वर्जन में भी 1.5 लीटर इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह कार सुरक्षा, डिजाइन और माइलेज तीनों में बेहतरीन है. यह कार सितंबर 2025 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.