‘साराभाई VS साराभाई’ वाले सतीश शाह अब नहीं रहे! लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
बॉलीवुड के एक मशहूर कलाकार की अचानक तबीयत बिगड़ने से इंडस्ट्री में मातम का माहौल है. उनके जाने की खबर ने साथियों और फैंस को झटका दिया है. फिल्मों से लेकर टीवी तक अपनी छाप छोड़ने वाले इस दिग्गज का सफर अचानक थम गया.
फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज कलाकार सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. पीटीआई ने रिपोर्ट किया है कि 73 वर्षीय अभिनेता का देहांत किडनी फेल होने की वजह से हुआ, हालांकि उनके निजी सहायक का कहना है कि हार्ट अटैक भी इसकी वजह हो सकता है. आखिरी रिपोर्ट डॉक्टरों द्वारा आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट होगी.
फिल्मों और टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरे
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों से लेकर लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उनकी अदाकारी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उनके सहज हास्य और गहराई से भरे किरदारों ने उन्हें हर घर का चेहरा बना दिया था.
यह भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना ने देश में LPG कवरेज 95 फीसदी से अधिक पहुंचाया, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला कनेक्शन
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष और कई फिल्म हस्तियों ने सोशल मीडिया पर सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख जताया. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, “सतीश शाह जैसे कलाकार का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. ओम शांति.”
सतीश शाह का निधन मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित उनके घर पर हुआ. उनके जाने से सिनेमा जगत ने एक सच्चे कलाकार को खो दिया है.
Latest Stories
ट्रेन में खूब करते हैं सफर, जानतें है LHB और ICF कोच का अंतर, कहां ज्यादा मिलती है सेफ्टी
Delhi Red Fort Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, सुसाइड बॉम्बर का करीबी कश्मीरी साथी हुआ गिरफ्तार
Bank holidays next week: 17-23 नवंबर तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल्स
