5 साल में 465% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 125% डिविडेंड का ऐलान; जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 125 फीसदी इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है और 31 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. सुप्रीम पेट्रोकेम ने पिछले 5 वर्षों में 465 फीसदी से अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है.
Supreme Petrochem Dividend: BSE 500 इंडेक्स में शामिल पेट्रोकेमिकल कंपनी सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 125 प्रतिशत के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने 24 अक्टूबर 2025 को अपनी तिमाही नतीजों के साथ यह घोषणा की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि रिकॉर्ड डेट क्या है साथ ही जानेंग शेयर का क्या हाल है.
डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने BSE के पास दायर अपनी फाइलिंग में कहा, “कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 18,80,41,342 इक्विटी शेयरों पर 2.50 रुपये प्रति शेयर ( 125 फीसदी) का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया गया है. इसके लिए कंपनी को कुल 4,701.03 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.”
इस इंटरिम डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करने हेतु कंपनी ने 31 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब यह है कि 31 अक्टूबर तक सुप्रीम पेट्रोकेम के जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर मौजूद होंगे, उन्हें ही यह डिविडेंड प्राप्त होगा.
मजबूत रहा है डिविडेंड का इतिहास
सुप्रीम पेट्रोकेम अपने शेयरधारकों को लगातार मुनाफा बांटती रही है. इससे पहले कंपनी ने FY25 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. उससे पहले अक्टूबर 2024 में भी 2.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया गया था. अब कंपनी ने एक बार फिर ऐलान किया है.
शानदार रिटर्न दे चुका है शेयर
सुप्रीम पेट्रोकेम का शेयर न केवल डिविडेंड के मामले में, बल्कि रिटर्न के मामले में भी निवेशकों के लिए एक स्टार परफॉर्मर रहा है. शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.69 फीसदी बढ़कर 808.10 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले 5 वर्षों में इसने 465.10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है कंपनी
सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड भारत में पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स, विशेष रूप से पॉलिस्टायरिन (Polystyrene) के निर्माण में अग्रणी कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 15,156 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: पैरासिटामोल से लेकर खांसी की दवा तक, CDSCO की रिपोर्ट में 112 दवाओं में पाया गया मानक का उल्लंघन
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
क्या अगला टाइटन बनेगी ये ज्वैलरी कंपनी? छोटे शहरों की रणनीति से मचाया धमाल; रेवेन्यू में 35 फीसदी की बढ़ोतरी
इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!
टाटा म्यूचुअल फंड ने इन 5 कंपनियों में किया निवेश, आप भी रख सकते हैं नजर; जानें कौन-कौन हैं शामिल
