इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!
इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने Coal India की सहायक कंपनी Central Coalfields Ltd (CCL) से 6,828.94 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट में झारखंड के Amrapali Open-Cast Project से कोयला और ओवरबर्डन निकालने, Shivpur साइडिंग और स्टॉक यार्ड तक परिवहन करने का काम शामिल है. जानें कैसा है शेयरों का प्रदर्शन.
NCC Ltd Bagged Order From CCL: NCC Ltd ने झारखंड में Coal India की सहायक कंपनी Central Coalfields Ltd (CCL) से लगभग 6,828.94 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर कंपनी के खनन और माइनिंग सेक्टर में विस्तार के लिए अहम माना जा रहा है. इसके तहत NCC को चंद्रगुप्त क्षेत्र के Amrapali Open-Cast Project (OCP) से कोयला और ओवरबर्डन निकालने, परिवहन करने और स्टॉक करने का कार्य करना है. कंपनी को 24 अक्टूबर, 2025 को CCL से औपचारिक लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला.
क्या है काम?
प्रोजेक्ट के लिए NCC Heavy Earth Moving Machinery (HEMM) का इस्तेमाल करेगी और इस दौरान कुल 413.59 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन (OB) हटाने, 233.325 मिलियन टन कोयला निकालने, और इसे शिवपुर साइडिंग और सर्फेस स्टॉक यार्ड तक अलग-अलग दूरी और लीड स्लैब के अनुसार ले जाने की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा, शिवपुर साइडिंग पर कुल 139.995 मिलियन टन कोयले की वागन लोडिंग भी NCC करेगी.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 209.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में स्टॉक के भाव में 1.16 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है. हालांकि, सालभर के दौरान स्टॉक का भाव 27.12 फीसदी तक टूटा है लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में निवेशकों को 486.27 फीसदी का रिटर्न मिला. कंपनी का मार्केट कैप 13,141 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
क्या करती है कंपनी?
NCC Ltd एक प्रमुख भारतीय निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो भवन निर्माण, ट्रांसपोर्टेशन, जल और पर्यावरण, माइनिंग और रेलवे प्रोजेक्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी बड़े और जटिल प्रोजेक्ट्स को समय पर और क्वालिटी के साथ पूरा करने के लिए जानी जाती है. इस नए प्रोजेक्ट से NCC को न केवल खनन और माइनिंग सेक्टर में मजबूती मिलेगी, बल्कि झारखंड में कोयला प्रोडक्शन और सप्लाई चेन को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
ऑर्डर का असर?
यह ऑर्डर NCC के वित्तीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने के साथ-साथ लंबी अवधि में स्थायी विकास की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा. इसके साथ ही, NCC की मार्केट में स्थिति और विश्वास दोनों मजबूत होंगे, जिससे कंपनी को भारत के प्रमुख माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ियों में अपनी पकड़ और मजबूत करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ₹1 लाख बना ₹14.9 करोड़! इस कंपनी ने निवेशकों को दिया 1,49,000% से ज्यादा रिटर्न; जानें क्या है भाव
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस एग्री स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा डबल तोहफा, कंपनी ने स्प्लिट और बोनस का किया ऐलान
QoQ में 187% बढ़ा मुनाफा और 20% चढ़ गया भाव, स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम; जानें कंपनी के बारे में
Ola Electric की बड़ी तैयारी! ₹1500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी; मंडे को दिख सकता है असर
