570 क्रेडिट स्कोर पर भी मिलेगा पर्सनल लोन! जानें कैसे बढ़ाएं अप्रूवल के चांस और घटाएं ब्याज का बोझ, फॉलो करें ये टिप्स
त्योहारों या अचानक आने वाले खर्चों के लिए अगर आपको पैसों की जरूरत है लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर 570 या उससे कम है, तो लोन लेना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में सिक्योर्ड लोन, को-एप्लिकेंट की मदद और सटीक डॉक्यूमेंटेशन से आप लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ा सकते हैं.
Personal Loan with 570 Credit Score: कई बार त्योहारों, शादी-ब्याह या अचानक आने वाले खर्चों के समय पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पर्सनल लोन एक आसान और तेज तरीका साबित होता है. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 570 या उससे कम है, तो लोन मंजूर कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आमतौर पर 650 से नीचे का स्कोर ‘लो क्रेडिट स्कोर’ माना जाता है, जिससे बैंक या एनबीएफसी (NBFCs) लोन देते समय अधिक सावधानी बरतते हैं.
जब कोई व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है, तो बैंक सबसे पहले उसके क्रेडिट स्कोर, पुराने भुगतान इतिहास, बकाया लोन, मिस्ड ईएमआई (EMI) और कुल वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करता है. कम क्रेडिट स्कोर यह दर्शाता है कि व्यक्ति ने अपने वित्तीय दायित्वों को समय पर पूरा नहीं किया है. यही कारण है कि ऐसे आवेदकों को या तो ऊंची ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, या लोन की शर्तें बहुत सख्त रखी जाती हैं. कई बार बैंक ऐसे आवेदन को रिजेक्ट भी कर देते हैं.
कैसे बढ़ेगी लोन अप्रूवल की संभावना?
हालांकि, अगर आपका स्कोर कम है तो भी कुछ उपाय अपनाकर आप लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले, सिक्योर्ड लोन लेने पर विचार करें. इसमें आप किसी संपत्ति, फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड या प्रॉपर्टी को गिरवी रख सकते हैं, जिससे बैंक को भरोसा मिलता है कि रिस्क कम है. दूसरा, आप एक भरोसेमंद को-एप्लिकेंट या गारंटर जोड़ सकते हैं जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, इससे मंजूरी की संभावना बढ़ जाती है. तीसरा, अपनी आय का मजबूत प्रमाण प्रस्तुत करें, जैसे सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न (ITR) या बैंक स्टेटमेंट, ताकि आपकी भुगतान क्षमता साफ दिखाई दे.
लोन की राशि!
इसके अलावा, लोन की राशि सीमित रखें और छोटी अवधि के लिए लोन लें. इससे लेंडर को भरोसा होता है कि आप समय पर भुगतान करेंगे और रिस्क कम रहेगा. साथ ही, नए लोन लेने से पहले पुराने कर्ज चुकाना जरूरी है. समय पर EMI का भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे बेहतर होगा, जिससे भविष्य में सस्ते ब्याज दर पर लोन मिलना आसान हो जाएगा.
हर जगह से नहीं ले लोन
कम क्रेडिट स्कोर वालों को कभी-कभी ऑनलाइन या अनरेग्युलेटेड ऐप्स से आकर्षक लोन ऑफर मिलते हैं, लेकिन ऐसे लोन खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए हमेशा आरबीआई (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों या एनबीएफसी से ही लोन लें. इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है और अगर कभी भुगतान में दिक्कत आती है, तो बैंक भी सहयोगात्मक रवैया अपनाता है.
ध्यान से पढ़े लोन के डॉक्यूमेंट
लोन लेने से पहले उसकी शर्तों को ध्यान से पढ़ें- जैसे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ज और दूसरे छिपे हुए शुल्क. एक समय में एक से अधिक लोन लेने से बचें, क्योंकि इससे आपका वित्तीय बोझ बढ़ता है और स्कोर और खराब हो सकता है. अगर किसी बात की समझ न हो, तो बैंक के कस्टमर केयर या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें- अब सभी दस्तावेज होंगे डिजिटल! जानें डिजिलॉकर के फायदे और इस्तेमाल का तरीका
Latest Stories
ऐसे करें अपने पोस्ट ऑफिस या PPF अकाउंट का ट्रांसफर, बिना बंद किए जारी रख सकते हैं सेविंग्स
अब बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपडेट होगा आधार कार्ड! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं नियम
होम लोन पर चाहिए एक्स्ट्रा पैसा? जानें क्या है टॉप-अप लोन, कैसे मिलता फायदा और क्यों है पर्सनल लोन से बेहतर
