SBI के कस्टमर हो जाएं सावधान! UPI से लेकर YONO तक 25 अक्टूबर को एक घंटे के लिए बंद रहेंगी ये सर्विस; जानें पूरी डिटेल
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को 25 अक्टूबर 2025 को निर्धारित रखरखाव गतिविधि के कारण डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के अस्थायी बंद रहने की सूचना दी है. रात 1:10 बजे से 2:10 बजे तक UPI, IMPS, NEFT, RTGS, YONO और Internet Banking सर्विस उपलब्ध नहीं रहेंगी. SBI ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है और इस दौरान ATM व UPI Lite का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
SBI maintenance update: देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बैंक ने शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि के बाद एक निर्धारित रखरखाव गतिविधि की घोषणा की है, जिसके चलते इसकी अधिकांश डिजिटल बैंकिंग सर्विस लगभग एक घंटे के लिए बंद रहेंगी. यह अवधि रात 1:10 बजे से शुरू होकर रात 2:10 बजे तक (भारतीय मानक समय) रहेगी. बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए ग्राहकों से इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और धैर्य बरतने का अनुरोध किया है.
किन सेवाओं पर पड़ेगा प्रभाव?
इस 60 मिनट के रखरखाव कार्य के दौरान ग्राहक बैंक की कुछ सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इनमें शामिल हैं:
- Unified Payments Interface (UPI): इस अवधि में UPI के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान और फंड ट्रांसफर पर रोक रहेगी.
- Immediate Payment Service (IMPS): IMPS के जरिए होने वाले ट्रांसफर भी प्रभावित रहेंगे.
- YONO: SBI के इस ऐप पर भी इस दौरान विराम रहेगा.
- Internet Banking: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाने वाली सभी बैंकिंग गतिविधियां स्थगित रहेंगी.
- National Electronic Funds Transfer (NEFT): NEFT के जरिए होने वाले लेन-देन पर भी असर पड़ेगा.
- Real-Time Gross Settlement (RTGS): बड़ी रकम के लेन-देन के लिए इस्तेमाल होने वाली RTGS सर्विस भी इस एक घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
बैंक ने स्पष्ट किया है कि रात 2:10 बजे के तुरंत बाद सामान्य बैंकिंग संचालन फिर से शुरू हो जाने की उम्मीद है.
ग्राहकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
इस अस्थायी रुकावट को ध्यान में रखते हुए, SBI ने अपने ग्राहकों को वैकल्पिक सर्विस का उपयोग करने की सलाह दी है. बैंक ने कहा है कि ग्राहक इस एक घंटे की अवधि में ATM और UPI Lite सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. बैंक के X अकाउंट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया, “इस दौरान, ग्राहकों को हमारी ATM और UPI Lite सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.”
तारीख में हुआ बदलाव
यह ध्यान देने योग्य है कि इस रखरखाव गतिविधि की मूल तारीख अलग थी. पहले SBI द्वारा UPI रखरखाव कार्य 24 अक्टूबर 2025 को रात 00:15 बजे से 01:00 बजे (भारतीय मानक समय) तक निर्धारित किया गया था. हालांकि, बैंक ने बाद में इस गतिविधि को एक दिन आगे बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया. 23 अक्टूबर को X पर बैंक ने इसके बारे में जानकारी साझा की थी.
यह भी पढ़ें: SEBI ने म्यूचुअल फंड्स को Pre-IPO में निवेश से रोका, सिर्फ एंकर बुक या पब्लिक इश्यू में निवेश की इजाजत
Latest Stories
1 नवंबर से लागू होंगे बैंकिंग में नामांकन के नए नियम, जमा खातों और लॉकर्स के लिए बढ़ी सुविधा
क्रेडिट रिपोर्ट में मिलीं गलतियां? चुटकी में 30 दिनों में क्रेडिट हिस्ट्री को करें दुरुस्त, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
शेयर बायबैक क्या है जिसे बेचने पर लगता है इनकम टैक्स, जानें नए नियम
