क्रेडिट रिपोर्ट में मिलीं गलतियां? चुटकी में 30 दिनों में क्रेडिट हिस्ट्री को करें दुरुस्त, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
क्रेडिट रिपोर्ट आपकी वित्तीय सेहत का आईना है. इसे डिजिटल तरीके से आसानी से देखा जा सकता है. समय पर लोन चुकाकर और अपनी रिपोर्ट को नियमित चेक करके, आप अपनी वित्तीय साख को मजबूत रख सकते हैं. यह न सिर्फ एक रिकॉर्ड है, बल्कि आपकी आर्थिक विश्वसनीयता का आधार है.

Credit report Correction: क्रेडिट रिपोर्ट का नाम सुनते ही कई लोगों को लगता है कि यह बहुत जटिल चीज है. ज्यादातर लोग इसे तब देखते हैं, जब उन्हें लोन लेता हो, जैसे घर, गाड़ी या कोई सामान खरीदने के लिए. उस समय क्रेडिट रिपोर्ट समझना मुश्किल लग सकता है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसे समझना और ठीक करना उतना मुश्किल नहीं है, जितना लगता है. आजकल डिजिटल सुविधाओं के कारण अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना बहुत आसान हो गया है.
नियमित जांच क्यों जरूरी है?
अगर आप अक्सर लोन लेते हैं तो अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करना बहुत जरूरी है. क्रेडिट रिपोर्ट सिर्फ आपके पुराने लेन-देन का रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य के लोन की नींव है. आपका क्रेडिट स्कोर यह तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो कितने ब्याज पर. अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री से लोन जल्दी मिलता है और ब्याज दर भी कम होती है. लेकिन अगर आपकी रिपोर्ट में गलतियां हैं, तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो सकती है, भले ही आपने कुछ गलत न किया हो.
क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियां और उनका असर
क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियां हो सकती हैं. कभी-कभी बैंक या NBFC गलत जानकारी भेज देते हैं. कई बार गलत पहचान की वजह से या धोखाधड़ी के कारण आपके नाम पर कोई गलत लोन दिख सकता है. यह चिंता की बात हो सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. इसे ठीक करने के लिए साफ-सुथरे नियम हैं, बस आपको सही कदम उठाने की जरूरत है.
क्रेडिट ब्यूरो का काम
क्रेडिट ब्यूरो का काम है लोन देने वाली संस्थाओं, जैसे बैंक और NBFC, से मिली जानकारी को इकट्ठा करना और उससे आपकी क्रेडिट रिपोर्ट बनाना. यह ब्यूरो आपकी जानकारी को सिर्फ रखते हैं और उसे सही-सही दिखाते हैं. वे खुद से कोई बदलाव नहीं कर सकते. अगर कोई गलती है, तो उसे ठीक करने की जिम्मेदारी लोन देने वाली संस्था की होती है.
गलतियां कैसे ठीक करें?
अगर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती दिखती है, तो सबसे पहले आपको क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज करानी होगी. यह आप ब्यूरो की वेबसाइट, उनके कस्टमर केयर नंबर या ईमेल के जरिए कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद, ब्यूरो उस गलती के बारे में संबंधित बैंक या NBFC को बताता है.
नियमों के अनुसार, लोन देने वाली संस्था आपकी शिकायत की जांच करती है और सही जानकारी ब्यूरो को भेजती है. इसके बाद ब्यूरो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को अपडेट करता है और आपको मुफ्त में नई रिपोर्ट देता है. यह पूरा प्रक्रिया 30 दिनों के अंदर पूरी हो जानी चाहिए. साथ ही, आप चाहें तो सीधे बैंक या NBFC से भी संपर्क कर सकते हैं. इससे मामला जल्दी सुलझ सकता है.
अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को सुरक्षित रखें
अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को सुरक्षित रखने के लिए दो काम जरूरी हैं:
- समय पर EMI चुकाएं और जरूरत से ज्यादा लोन न लें.
- नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें और गलतियों को तुरंत ठीक करवाएं.
आजकल क्रेडिट का महत्व बढ़ गया है. यह न सिर्फ लोन लेने में मदद करता है, बल्कि क्रेडिट कार्ड, ब्याज दर और कभी-कभी नौकरी के लिए भी जरूरी होता है.
ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 नवंबर से लागू होंगे बैंकिंग में नामांकन के नए नियम, जमा खातों और लॉकर्स के लिए बढ़ी सुविधा

शेयर बायबैक क्या है जिसे बेचने पर लगता है इनकम टैक्स, जानें नए नियम

ये हैं भारत के 7 बेस्ट इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड, इन पर मिलते हैं कैशबैक, रिवॉर्ड और EMI के शानदार ऑफर
