ये हैं भारत के 7 बेस्ट इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड, इन पर मिलते हैं कैशबैक, रिवॉर्ड और EMI के शानदार ऑफर
भारत में क्रेडिट कार्ड का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. सही फाइनेंसियल डिसिप्लिन के साथ इनका इस्तेमाल करने पर इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड और नो-कोस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं मिलती हैं, हम आपको ऐसे 7 बेहतरीन इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर कैशबैक, रिवॉर्ड मिलता है.

भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. क्रेडिट कार्ड्स को लेकर भारत के लोगों में दो तरह की धारणाएं हैं. एक धारणा कहती है कि क्रेडिट कार्ड कर्ज का जाल हैं और दूसरी धारणा इसे फायदेमंद इंस्ट्रूमेंट के तौर पर देखने की है. हकीकत यह है कि जो व्यक्ति उचित फाइनेंसियल डिसिप्लिन के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना जानता है और जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करते हैं, वही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड दो मुख्य तरीके से इंटरेस्ट फ्री फाइनेंसिंग की सुविधा देते हैं. एक है इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड और दूसरा है नो कॉस्ट ईएमआई स्कीम्स (No-Cost EMI). हम इस आर्टिकल में आपको 7 ऐसे बेस्ट इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका सही उपयोग करके आप अपने खर्च पर नियंत्रण रखते हुए, कैशबैक, रिवॉर्ड और ईएमआई जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड क्या है
क्रेडिट कार्ड्स का ग्रेस पीरियड आमतौर पर 18 से 55 दिन तक होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बिलिंग साइकल में कब खरीदारी की है. ग्रेस पीरियड दो हिस्सों में बंटा होता है: बिलिंग साइकल (लगभग 30 दिन) और अतिरिक्त ग्रेस पीरियड (18-25 दिन). उदाहरण के लिए, अगर बिलिंग साइकल 1 मई से 31 मई है और भुगतान की अंतिम तिथि 20 जून है, तो 2 मई को किया गया खर्च लगभग 49 दिन तक इंटरेस्ट फ्री रहेगा जबकि 30 मई को किया गया खर्च केवल 21 दिन तक रहेगा.
ये हैं बेस्ट इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड | इंटरेस्ट फ्री पीरियड | बेनिफिट्स | एनुअल फीस |
---|---|---|---|
HDFC Bank Infinia | 50 दिन तक | प्रीमियम रिवॉर्ड, ग्लोबल लाउंज | ₹12,500 (₹10 लाख खर्च पर माफ) |
Standard Chartered Smart | 90 दिन (इंट्रो ऑफर) | 2% कैशबैक ऑनलाइन खर्च पर, ईएमआई कन्वर्जन | ₹499 |
Axis Bank Flipkart | 50 दिन | 5% कैशबैक फ्लिपकार्ट पर, नो-कोस्ट ईएमआई | ₹500 (ऑफर में माफ) |
HDFC Millennia | 50 दिन | 5% कैशबैक Amazon, Flipkart, Zomato, EasyEMI पर | ₹1,000 (₹1 लाख खर्च पर माफ) |
ICICI Amazon Pay | 50 दिन | 5% कैशबैक (Prime), नो-कोस्ट ईएमआई Amazon पर | लाइफटाइम फ्री |
IDFC FIRST Wealth | 48 दिन | 0% ब्याज ATM निकासी, लाइफटाइम फ्री कार्ड | लाइफटाइम फ्री |
SBI SimplyCLICK | 50 दिन | Amazon, Cleartrip पर एक्सेलेरेटेड रिवॉर्ड | ₹499 |
इसे भी पढ़ें: सेविंग्स अकाउंट से होने वाले इन 10 ट्रांजेक्शन पर रहती है Income Tax विभाग की नजर, एक ‘गलती’ से शुरु हो जाएगी जांच
Latest Stories

सेविंग्स अकाउंट से होने वाले इन 10 ट्रांजेक्शन पर रहती है Income Tax विभाग की नजर, एक ‘गलती’ से शुरु हो जाएगी जांच

अक्सर फ्लाइट्स से करते हैं ट्रैवल, तो ये 6 क्रेडिट कार्ड आपको दिला सकते हैं सस्ते टिकट, देखें लिस्ट

HUF में सदस्य और coparcener में क्या फर्क है, क्या है बेटी का अधिकार; जानिए HUF के कानूनी नियम
