धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?

धनतेरस और दिवाली के दौरान सिल्वर ETF 5-10% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन वैश्विक कीमतों में नरमी और मांग घटने से अब ये अपने फेयर वैल्यू पर लौट आए हैं. कई फंड हाउसों ने सिल्वर ETF में नए निवेश रोके थे. सुधार के बाद बाजार स्थिर हुआ और आइये जानते है कि क्या अब निवेशकों के लिए नया एंट्री पॉइंट बन गया है.

सिल्वर ETF Image Credit: Freepik

दुनियाभर में चांदी के दाम आसमान छू रहे है लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है.धनतेरस और दिवाली के दौरान भारत में सिल्वर ETF (Exchange Traded Funds) 5-10% तक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे लेकिन अब यह जोश ठंडा पड़ चुका है. हाल के सुधार के बाद सिल्वर ETF अपने फेयर वैल्यू यानी वास्तविक मूल्य पर लौट आए हैं. आइये जानते हैं कि क्या अब निवेशकों के लिए एक नया और संतुलित एंट्री पॉइंट बन गया है?

वैश्विक कीमतों में नरमी से घटी सिल्वर ETF की गर्मी

9 से 14 अक्टूबर के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी. इसी दौरान भारत में निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते सिल्वर ETF की कीमतें अपने नेट एसेट वैल्यू (NAV) से काफी ऊपर चली गई थीं. कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC)- जैसे Kotak, SBI, UTI, HDFC, ICICI Prudential, Tata, Groww और Aditya Birla Sun Life को अपने Silver ETF Fund of Fund में नए निवेश अस्थायी रूप से रोकने पड़े थे.

हालांकि, पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर ट्रेड तनाव में कमी और सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट से चांदी के दामों में तेज गिरावट आई. 17 अक्टूबर को अमेरिकी बाजार में चांदी की कीमतें 6% से ज्यादा गिरीं,जबकि भारत में चांदी 1,71,275 रुपये से घटकर 1,60,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

ETF बाजार में लौटी स्थिरता

20 अक्टूबर तक बाजार सामान्य हुआ और सिल्वर ETF की कीमतों में स्थिरता लौटी. उदाहरण के लिए, Nippon India Silver ETF ₹160.6 पर बंद हुआ, जो अपने NAV से मात्र 0.7% नीचे था. अब ज्यादातर सिल्वर ETF 52-सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 10% नीचे हैं.

सिल्वर ETF का पिछले एक हफ्ते का रिटर्न

सिल्वर ETF नाम1-सप्ताह रिटर्न (%)
360 ONE Silver ETF-6.93%
Aditya Birla Sun Life Silver ETF-7.08%
Axis Silver ETF-7.06%
DSP Silver ETF-7.02%
Edelweiss Silver ETF-7.05%
Groww Silver ETF-7.04%
HDFC Silver ETF-7.05%
Aditya Birla Silver ETF FoF (Direct)-9.61%
Axis Silver FoF (Direct)-11.38%
DSP Silver ETF FoF (Direct)-10.71%

क्या अब निवेश का सही समय

विश्लेषकों के अनुसार, सिल्वर ETF अब डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं जिससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में अति-उत्साह खत्म हो चुका है. Motilal Oswal Financial Services की रिपोर्ट “Silver 2030 – The Unprecedented Rise” के अनुसार, चांदी की कीमतें 2026 तक 75 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं जबकि भारत में चांदी की कीमतें 2,40,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना है.