वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी बिकने को तैयार, खरीदने की रेस में ये दिग्गज कंपनियां शामिल, डील से बदल जाएगा हॉलीवुड
दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में शामिल Warner Bros. Discovery ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने सभी मीडिया आउटलेट को बेचने के तैयार है. कंपनी अपने मीडिया आउटलेट्स को बेचकर स्ट्रेटिजिक विकल्पों में निवेश पर विचार कर रही है.

हॉलीवुड में एक और मेगा डील की आहट तेज हो गई है. दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में शामिल वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने पुष्टि की है कि उसे पूरे बिजनेस और वार्नर ब्रदर्स यूनिट दोनों के लिए ऑफर्स मिले हैं. कंपनी अब रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रही है. इन विकल्पों के तहत कंपनी पूरे बिजनेस की बिक्री, स्प्लिट और रणनीतिक साझेदारी पर विचार कर रही है. अगर कोई भी डील होती हे, तो यह हॉलीवुड का पावर मैप पूरी तरह बदल देगी.
कंपनी पर कई दावेदार
वार्नर ब्रदर्स ने साफ किया है कि मार्केट से कई ऑफर मिले हैं, हालांकि उसने किसी भी दावेदार का आधिकारिक नाम उजागर नहीं किया. कंपनी अभी सभी ऑफर्स का इंटर्नल रिव्यू कर रही है. इस प्रॉसेस के दौरान कोई अतिरिक्त जानकारी शेयर नहीं करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि कंपनी अपने पूरे बिजनेस, मूवीज या टेलीविजन बिजनेस में किसी एक को बेचने का फैसला कर सकती है.
रेस में हैं ये कंपनियां
Wall Street Journal (WSJ) और US मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Skydance के स्वामित्व वाली Paramount इस रेस में सबसे आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पैरामाउंट ने मैजोरिटी कैश ऑफर की शुरुआती कोशिश की थी, जिसे वार्नर ब्रदर्स ने स्वीकार नहीं किया है. हालांकि, तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पैरामाउंट इस डील में अब भी बनी हुई है.
क्यों बढ़ गई डिमांड
दुनियाभर में स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर वार्नर ब्रदर्स का दबदबा, बड़ी IP Library और ग्लोबल कंटेंट कंट्रोल वार्नर ब्रदर्स की सबसे बड़ी ताकत है. वार्नर ब्रदर्स के पास HBO, HBO Max, Warner Bros. Television, DC Studios, WB Motion Pictures, CNN और TNT Sports जैसी प्रीमियम प्रॉपर्टीज हैं. यही वजह है कि एक डील किसी भी बायर के लिए ग्लोबल एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में स्थिति को रातों-रात बदल सकती है.
स्प्लिट प्लान पहले से जारी
कंपनी पहले ही HBO-Warner Content यूनिट और Discovery-Cable Network को दो अलग कंपनियों में बांटने का ऐलान कर चुकी है. स्प्लिट प्रक्रिया 2026 तक पूरी होनी है. लेकिन बायआउट ऑफर्स के बाद अब इसमें बदलाव संभव है.
डील होगी हॉलीवुड का सबसे बड़ा पॉवर शिफ्ट
अगर डील आगे बढ़ती है, तो यह स्ट्रीमिंग और स्टूडियो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील होगी, जो टेक्नोलॉजी और कंट्रोल शिफ्ट के साथ हॉलीवुड के पावर डायनेमिक्स को पूरी तरह बदल सकती है.
Latest Stories

धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?

सितंबर में सुस्त पड़ी देश के कोर सेक्टर की विकास गति, ग्रोथ रेट घटकर हुई 3%, रिफाइनरी-गैस प्रोडक्शन में गिरावट जारी

टूट गए सभी रिकॉर्ड! गांव से शहरों तक दिवाली की खरीदारी पर लोगों ने खर्च किए 6 लाख करोड़ रुपये
