दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में दो नई कंपनियों में किया फ्रेश इन्वेस्टमेंट, निवेशकों के रडार पर आये शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में Ganesh Consumer Products Ltd में 1.46% और M & B Engineering Ltd में 1.27% हिस्सेदारी खरीदी है. Q2 में इन दोनों शेयरों में 3-4% की बढ़त दर्ज हुई है. कचोलिया के निवेश से ये स्मॉल-कैप कंपनियां अब निवेशकों के रडार पर हैं.

भारत के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में दो नई कंपनियों में फ्रेश इन्वेस्टमेंट किया है. उन्होंने Bengal Finance and Investment के माध्यम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी और एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी की शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कचोलिया ने गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 1.46% हिस्सेदारी और एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड में 1.27% हिस्सेदारी खरीदी है. दोनों शेयरों ने दूसरी तिमाही में 3% से 4% तक की बढ़त दिखाई है. कचोलिया के निवेश आमतौर पर स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में होते हैं जिनमें लंबी अवधि में तेजी की संभावना रहती है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कचोलिया का किसी कंपनी में प्रवेश निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जाता है. ऐसे में ये दोनों ही कंपनियां अब निवेशकों के रडार पर आ गई हैं.
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
कोलकाता स्थित गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Ganesh Consumer Products Ltd) को पहले Ganesh Grains Ltd के नाम से जाना जाता था. यह एक FMCG कंपनी है जो रोजमर्रा के फूड प्रोडक्ट्स जैसे आटा, मैदा, सूजी, बेसन, सत्तु और मसाले “Ganesh” ब्रांड नाम से बेचती है. कंपनी की पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और असम मजबूत प्रजेंस में है. कंपनी का मार्केट कैप 1,148 करोड़ है. कंपनी के शेयर BSE पर 21 अक्टूबर को 280.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में Bengal Finance and Investment के जरिए 5.89 लाख शेयर खरीदे हैं जिससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.46% हो गई है.

सोर्स- Groww
एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड
गुजरात स्थित एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड(M & B Engineering Ltd) एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) के क्षेत्र में डिजाइन, फैब्रिकेशन, सप्लाई और स्टील स्ट्रक्चर की इंस्टॉलेशन जैसी टर्नकी सेवाएं देती है. इसके प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से वेयरहाउसिंग, फूड एंड बेवरेजेस, टेक्सटाइल, पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सेक्टर में फैले हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 2,568 से अधिक करोड़ है. इसके शेयर 21 अक्टूबर को BSE पर 449.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. आशीष कचोलिया की Bengal Finance and Investment ने इसमें 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं जिससे इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.27% हो गई है.

सोर्स- Groww
Q2 में कचोलिया ने इन 2 कंपनियों में भी किया है निवेश
- V-Mark India: NSE के आंकड़ों के अनुसार, कचोलिया ने इस कंपनी में 2.71 फीसदी हिस्सेदारी (6,61,000 शेयर) हासिल की है.
- Jain Resource Recycling: Trendlyne के आंकड़ों से इस कंपनी में उनके नए निवेश की पुष्टि हुई है. उन्होंने यहां 38,90,762 शेयर खरीदे, जो 1.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

121% प्रॉफिट और 76% रेवेन्यू ग्रोथ, इस मल्टीबैगर पर लगाएं दांव, अब भी 70% से ज्यादा रिटर्न देने का दम

क्या बुधवार को शेयर बाजार खुलेगा या रहेगी छुट्टी, ट्रेडिंग करते हैं तो जान लें यह जरूरी बात

ICICI Bank पर दो ब्रोकरेज का बुलिश व्यू, Q2 रिजल्ट के बाद रॉकेट बनने को तैयार शेयर, तेजी के पीछे ये हैं वजह
