मुकेश अंबानी से जुड़ी इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को मिले ₹1,772 करोड़ के 3 ऑर्डर, विदेश तक फैला है कारोबार, शेयर पर रखें फोकस
स्टरलिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को ₹1,772 करोड़ के तीन नए ईपीसी प्रोजेक्ट मिले हैं, जिससे कंपनी शेयर बाजार में चर्चा में रही. कंपनी का मार्केट कैप ₹5,255 करोड़ है और शेयर सोमवार को ₹225.05 पर बंद हुआ. यह अंबानी समूह से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी है.

मुकेश अंबानी समूह से जुड़ी स्मॉल-कैप रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी स्टरलिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd) सोमवार को शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र बनी रही. इसकी वजह कंपनी को मिले 1,772 करोड़ रुपये के तीन नए ईपीसी (EPC) प्रोजेक्ट्स हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 5255 करोड़ रुपये है. इसके शेयर सोमवार को बीएसई पर 227.05 रुपये के स्तर पर खुले और दिन के कारोबार में गिरकर 225.05 पर बंद हुए. आइये कंपनी की छोटी-बड़ी डिटेल्स पर नजर डालते हैं.
कंपनी के शेयर पर नजर
विवरण | जानकारी |
---|---|
कंपनी का नाम | Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd |
वर्तमान मूल्य | ₹225.05 |
52 सप्ताह का उच्चतम स्तर | ₹638.85 |
52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर | ₹216.05 |
मार्केट कैप | ₹5,254.79 करोड़ |
प्रोजेक्ट्स की डिटेल
कंपनी ने जानकारी दी कि उसे घरेलू स्तर पर राजस्थान में 363 मेगावॉट पीवी प्रोजेक्ट और उत्तर प्रदेश में 580 मेगावॉट पीवी प्रोजेक्ट का ईपीसी ऑर्डर मिला है, जोकि बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) के आधार पर हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में 115 मेगावॉट पीवी प्रोजेक्ट के लिए 120 मिलियन डॉलर का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ है. इन ऑर्डर्स के साथ कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल ऑर्डर इनफ्लो 3,775 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
मैनेजमेंट की राय
कंपनी के ग्लोबल सीईओ चंद्र किशोर ठाकुर ने कहा है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले ये नए ऑर्डर भारत और दक्षिण अफ्रीका में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका में पहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स अच्छी प्रगति कर रहे हैं और वित्त वर्ष 2026-27 की पहली तिमाही तक पूरे हो जाएंगे.
कंपनी का प्रोफाइल और फाइनेंसियल स्टेटस
स्टरलिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड एक ग्लोबल रिन्यूएबल ईपीसी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो यूटिलिटी-स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर, एनर्जी स्टोरेज और विंड प्रोजेक्ट्स में सेवाएं देती है. कंपनी का कुल पोर्टफोलियो 24.4 GWp का है और यह 9.1 GWp के O&M प्रोजेक्ट्स का संचालन करती है.
Q2 FY26 में कंपनी ने 1,749 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया जो कि सालाना आधार पर 69.8% की बढ़ोतरी है. हालांकि, कंपनी को 478 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है जो कि पिछले साल Q2 FY25 में 9 करोड़ रुपये का मुनाफा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

800% रिटर्न दे चुका यह पैनी स्टॉक फिर चर्चा में, 52 वीक लो के पास कर रहा ट्रेड, एक्सपर्ट ने कहा- कुछ हफ्तों में होगा बाउंस बैक!

SBI, एयरटेल, HDFC बैंक समेत 5 ब्लू-चिप स्टॉक बने बाजार के बादशाह, बनाया नया नया ऑल-टाइम हाई; जानें किसने बनाया रिकॉर्ड
