SBI, एयरटेल, HDFC बैंक समेत 5 ब्लू-चिप स्टॉक बने बाजार के बादशाह, बनाया नया नया ऑल-टाइम हाई; जानें किसने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जहां SBI, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व जैसे ब्लू-चिप स्टॉक्स ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया. इंट्रा-डे ट्रेडिंग में इन शेयरों में 3 से 6 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि GST 2.0 सुधार, महंगाई में कमी और धनतेरस पर ऑटो सेक्टर की रिकॉर्ड बिक्री ने बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती दी है.

Blue-chip stocks: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का दिन काफी खास रहा. इस दौरान देश के कुछ सबसे बड़े और भरोसेमंद ब्लू-चिप स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारती एयरटेल, HDFC बैंक और बजाज ट्विन्स जैसी कंपनियों के शेयरों ने इंट्रा-डे ट्रेड में अपने-अपने ऑल-टाइम हाई स्तर को छुआ. यह उछाल बाजार में जारी बुल रन और निवेशकों के बढ़ते विश्वास का स्पष्ट संकेत दे रहा है.
किन शेयरों ने बनाए नए रिकॉर्ड
SBI: देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक SBI का शेयर 913.65 रुपये के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो जून में बने पिछले रिकॉर्ड (912.10 रुपये) से भी ऊपर है. शेयर में इंट्रा-डे में 3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 3.19 फीसदी चढ़े हैं.
Bajaj Finserv: बजाज ग्रुप की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व का शेयर 2,149.50 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जिसमें इंट्रा-डे में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह में निवेशकों को 6.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Bajaj Finance: देश की प्रमुख NBFC में शुमार बजाज फाइनेंस ने 10,086.50 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. बीते एक सप्ताह में कंपनी के शेयर 5.68 फीसदी उछले हैं.
Bharti Airtel: टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने 2,057 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 5.78 फीसदी बढ़े हैं.
HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंकिंग की रीढ़ मानी जाने वाली HDFC बैंक का शेयर 1,020 रुपये के स्तर पर पहुंचते हुए नए हाई पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयरों में 3.01 फीसदी की तेजी आई है.
क्यों मची है बाजार में धूम?
विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी कई मजबूत वजहों पर टिकी है. हाल ही में GST 2.0 जैसे सुधारों ने खपत (consumption) को बढ़ावा देने का काम किया है. आयकर में राहत और महंगाई में कमी से लोगों की जेब पर सकारात्मक असर पड़ा है. इस साल धनतेरस पर मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों की रिकॉर्ड बिक्री ने बाजार के सेंटीमेंट को और मजबूती दी है. यह इस बात का संकेत है कि भारतीय उपभोक्ता अब खर्च करने के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें: Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

800% रिटर्न दे चुका यह पैनी स्टॉक फिर चर्चा में, 52 वीक लो के पास कर रहा ट्रेड, एक्सपर्ट ने कहा- कुछ हफ्तों में होगा बाउंस बैक!

Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा
