800% रिटर्न दे चुका यह पैनी स्टॉक फिर चर्चा में, 52 वीक लो के पास कर रहा ट्रेड, एक्सपर्ट ने कहा- कुछ हफ्तों में होगा बाउंस बैक!
PC Jeweller के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशों को 800% से अधिक का रिटर्न दिया है. यह शेयर एक बार फिर चर्चा में आ गया है और एक्सपर्ट ने अगले कुछ हफ्तों में इसमें शानदार तेजी का अनुमान लगाया है. यह अभी अपने 52 वीक लो के पास ट्रेड हो रहा है.

PC Jeweller का शेयर एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. पिछले पांच सालों में इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक ने निवेशकों को 800% से अधिक का रिटर्न दिया है. अब कंपनी के Q2FY26 के शानदार नतीजों, गोल्ड की रिकॉर्ड कीमतों और कंपनी की कर्जमुक्ति की योजना ने इसे फिर से फोकस में ला दिया है. आइए जानते है कि एक्सपर्ट शेयर को लेकर क्या सलाह दे रहे हैं.
शेयरों का हाल
सोमवार को PC Jeweller का शेयर BSE पर 12.13 रुपये पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 12.20 के हाई पर पहुंच और 11.97 रुपये का लो भी बनाया. फिलहाल शेयर अपने 52-सप्ताह के ट्रेडिंग रेंज 10.5 से 19.5 रुपये के लो के पास है जिससे निवेशकों को लॉन्ग पोजिशन के अच्छे अवसर दिख रहे हैं.
कंपनी ने जुटाए 32.9 करोड़ रुपये
कंपनी ने हाल ही में 78 लाख वॉरंट्स को बदलकर 7.81 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जिन्हें 8 गैर-प्रवर्तक निवेशकों को आवंटित किया गया है. इस कदम से कंपनी ने 42.15 रुपये प्रति शेयर की दर से 32.92 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है.
कर्जमुक्ति की दिशा में तेजी
Q2FY26 के अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपना बैंक कर्ज 23% तक घटा दिया है. कंपनी का लक्ष्य है कि वो FY2025-26 के अंत तक पूरी तरह से कर्जमुक्त हो जाए.
रेवेन्यू में 63% की छलांग
PC Jeweller ने त्योहारों के दौरान मजबूत डिमांड के चलते पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 63% अधिक रेवेन्यू दर्ज किया है. साथ ही कंपनी ने दिल्ली के पीतमपुरा में एक नया फ्रैंचाइजी-स्वामित्व वाला शोरूम भी लॉन्च किया है, जिससे ब्रांड की उपस्थिति और बढ़ी है.
एक्सपर्ट की राय
लक्ष्मीश्री ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा है कि PC Jeweller का शेयर 10.5 से 19.5 रुपये की रेंज में ट्रेड कर रहा है और फिलहाल अपने 52 वीक लो के करीब है. 10.5 रुपये के स्तर पर बार-बार सपोर्ट दिखा है. अगर इस स्तर का टेस्ट और फिर रिजेक्शन होता है, तो यह एक मजबूत लॉन्ग एंट्री पॉइंट हो सकता है. वॉल्यूम पैटर्न भी इसे सपोर्ट करता है. डाउन डेज पर कम वॉल्यूम और अप डेज पर ज्यादा वॉल्यूम से संकेत मिलते हैं कि निचले स्तरों पर स्टॉक में धीरे-धीरे अक्यूम्यूलेशन हो रहा है.
जैन का मानना है कि यदि यह बेस बना रहता है और अक्यूम्यूलेशन जारी रहता है, तो अगले कुछ हफ्तों में स्टॉक 19.5 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर, मुहूर्त ट्रेडिंग वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल; जानें लिस्ट में कौन

SBI, एयरटेल, HDFC बैंक समेत 5 ब्लू-चिप स्टॉक बने बाजार के बादशाह, बनाया नया नया ऑल-टाइम हाई; जानें किसने बनाया रिकॉर्ड

Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा
