Q2 के शानदार रिजल्ट ने Reliance Industries के शेयरों में फूंकी जान, रॉकेट बना स्टॉक, 3.5% चढ़ा

Q2FY26 के शानदार नतीजों के चलते दिवाली के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.52% की तेजी आई. कंपनी ने ₹2,58,898 करोड़ का रेवेन्यू और ₹45,885 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में क्रमशः 9.94% और 17.48% अधिक है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries) ने दीवाली के दिन के ट्रेड की धमाकेदार शुरुआत की. शेयरों में आज के कारोबार में 3.52% की जोरदार तेजी देखी गई. यह तेजी कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के शानदार परिणाम घोषित करने के बाद आई है. ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, रिटेल और टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q2FY26 में 2,58,898 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.

Q2FY26 का रिजल्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) में 2,58,898 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY25 की इसी अवधि के 2,35,481 करोड़ रुपये से 9.94 प्रतिशत अधिक है. FY26 की पहली तिमाही के 2,48,660 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 4.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 45,885 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 39,058 करोड़ रुपये से 17.48 प्रतिशत अधिक है और वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 42,905 करोड़ रुपये से 6.95 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी का नेट प्रॉफिट 22,146 करोड़ रुपये रहा, जो कि Q1FY26 के 30,681 करोड़ रुपये से 27.82% कम है लेकिन Q2FY25 की तुलना में यह 15.94% अधिक रहा. EPS बढ़कर 13.42 रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 12.24 था.

शेयरों का हाल

Q2 के शानदार रिजल्ट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को BSE पर 1416.95 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 1,440 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान 1473.55 रुपये पर तक चढ़ गए. कंपनी के शेयर सोमवार को 3.52% की तेजी के साथ 1466.80 रुपये पर बंद हुए.

सेगमेंट-वाइज प्रदर्शन

  • Jio (डिजिटल सेवाएं): 500 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ Jio ने 18% की EBITDA ग्रोथ दर्ज की. इसमें 234 मिलियन 5G यूजर और 23 मिलियन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ग्राहक शामिल हैं.
  • रिलायंस रिटेल: 17% की EBITDA ग्रोथ और 18% सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की गई. क्विक कॉमर्स सेगमेंट में 200% की ग्रोथ दर्ज हुई.
  • FMCG (रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स): 5,300 करोड़ रुपये का ग्रॉस रेवेन्यू रहा जो कि पिछले साल की तुलना में दोगुना है.
  • मीडिया (JioCinema / JioHotstar): 400 मिलियन MAU के साथ यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बना.
  • ऊर्जा व्यवसाय: O2C सेगमेंट में 21% की EBITDA वृद्धि. Jio-bp आउटलेट्स की संख्या 2,057 तक पहुंची.
  • रिन्यूएबल एनर्जी: कंपनी ने 20 GW सोलर PV और 100 GWh बैटरी गिगाफैक्ट्री की प्रगति की जानकारी दी.

मुकेश अंबानी बोले

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने Q2FY26 में O2C, Jio और रिटेल सेगमेंट की मजबूत परफॉर्मेंस के बल पर शानदार नतीजे दिए हैं. उन्होंने डिजिटल, रिटेल और नई ऊर्जा के क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष जताया और भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व तकनीकी इनोवेशंस पर जोर देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.