अक्सर फ्लाइट्स से करते हैं ट्रैवल, तो ये 6 क्रेडिट कार्ड आपको दिला सकते हैं सस्ते टिकट, देखें लिस्ट
अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपकी फ्लाइट्स को सस्ता और सुविधाजनक बना सकते हैं. ये कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स, एयर माइल्स और कूपन जैसे बेनिफिट्स देते हैं, जिनका इस्तेमाल टिकट बुकिंग में किया जा सकता है. सही कार्ड का चुनाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

अगर आप अक्सर फ्लाइट्स से ट्रैवल करते हैं तो एक सही ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा को न सिर्फ किफायती बना सकता है, बल्कि अन्य कई सुविधाएं भी दिला सकता है. प्रमुख बैंकों द्वारा जारी किए गए कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स हवाई टिकट बुकिंग पर रिवार्ड पॉइंट्स, एयर माइल्स और कूपन के रूप में बेहतरीन लाभ देते हैं. यह कार्ड्स आपकी फ्लाइट्स को सस्ता बनाने के साथ-साथ यात्रा में आरामदायक अनुभव भी देते हैं. आइये हम आपको ऐसे 6 क्रेडिट कार्डस के बारे में बताते हैं जिन पर अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं.
ट्रैवल कार्ड क्यों जरूरी हैं?
यात्रियों के लिए क्रेडिट कार्ड केवल पेमेंट का माध्यम नहीं है बल्कि यह बचत और सुविधाओं की चाबी भी बन सकता है. कुछ कार्ड्स ऐसे हैं जो आपको हर यात्रा खर्च पर रिवार्ड्स देते हैं, जिन्हें आप हवाई टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में सही कार्ड का चुनाव बेहद जरूरी होता है.
एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड किसी भी एयरलाइन पर यात्रा खर्च पर 5 EDGE माइल्स देता है, जहां एक माइल की कीमत 1 रुपये होती है. इसके अलावा, कार्ड एक्टिवेशन के 37 दिनों के भीतर पहली ट्रांजैक्शन पर 2,500 EDGE माइल्स का वेलकम रिवॉर्ड मिलता है.
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम ट्रैवल कार्ड
इस कार्ड पर सालाना 1.9 लाख रुपये खर्च करने पर 15,000 प्वाइंट्स और 4 लाख रुपये खर्च पर 25,000 प्वाइंट्स मिलते हैं. ये प्वाइंट्स ‘प्लैटिनम ट्रैवल कलेक्शन’ के तहत यात्रा में उपयोग किए जा सकते हैं.
एसबीआई माइल्स एलीट कार्ड
इस कार्ड के साथ 5,000 ट्रैवल क्रेडिट का साइन-अप रिवॉर्ड मिलता है. 200 रुपये खर्च करने पर 6 ट्रैवल क्रेडिट मिलते हैं, जिन्हें एयर माइल्स, होटल पॉइंट्स या डायरेक्ट बुकिंग में बदला जा सकता है.
एचडीएफसी 6ई रिवार्ड्स इंडिगो कार्ड
यह कार्ड इंडिगो यात्रियों के लिए खास है। इंडिगो वेबसाइट या ऐप पर हर ₹100 खर्च पर 2.5 6E रिवार्ड्स मिलते हैं। इसके साथ ₹1,500 का एक मुफ्त फ्लाइट वाउचर भी मिलता है।
एक्सिस बैंक होराइजन क्रेडिट कार्ड
इस कार्ड पर एयरलाइन वेबसाइट्स या Axis Travel EDGE साइट पर 100 रुपये खर्च करने पर 5 EDGE माइल्स मिलते हैं. साथ ही, पहले 1,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 5,000 बोनस माइल्स भी दिए जाते हैं.
आईसीआईसीआई स्काईवर्ड्स एमिरेट्स कार्ड
यह कार्ड खास तौर पर एमिरेट्स के यात्रियों के लिए है, जिसमें सभी खर्चों पर स्काईवर्ड्स माइल्स मिलते हैं. कार्ड के विभिन्न विकल्प, एमेराल्ड, सैफायरो, रूबिक्स उपलब्ध हैं जो आपके खर्च के अनुसार चुने जा सकते हैं.
Latest Stories

HUF में सदस्य और coparcener में क्या फर्क है, क्या है बेटी का अधिकार; जानिए HUF के कानूनी नियम

EPFO 3.0 के तहत खाते में ₹5-50 लाख होने पर आप कितना पैसा कर सकते हैं विड्रॉल? जानें पूरा कैलकुलेशन

क्या होम लोन पर मिलने वाले फेस्टिव ऑफर्स वाकई फायदेमंद हैं?
