Ola Electric की बड़ी तैयारी! ₹1500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी; मंडे को दिख सकता है असर

Ola Electric ने शनिवार को घोषणा की कि कंपनी का बोर्ड 1,500 करोड़ रुपये तक की फंड रेजिंग को मंजूरी दे चुका है. कंपनी यह पूंजी राइट्स इश्यू, QIP और प्राइवेट प्लेसमेंट जैसे माध्यमों से जुटाएगी. हालांकि, Ola ने फंड जुटाने के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि इसका उपयोग बिजनेस विस्तार, प्रोडक्शन बढ़ाने और R&D के लिए किया जा सकता है.

ओला इलेक्ट्रिक शेयर. Image Credit: Money9live

Ola Electric Fundraising Board Nod: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ola Electric ने शनिवार, 25 अक्टूबर को घोषणा की कि कंपनी के बोर्ड ने 1,500 करोड़ रुपये तक की फंड रेजिंग को मंजूरी दे दी है. कंपनी यह पूंजी अलग-अलग माध्यमों से जुटाएगी ताकि अपने भविष्य के विस्तार और कारोबारी जरूरतों को पूरा किया जा सके. कंपनी ने इसकी जानकारी फाइलिंग के जरिये दी है. कंपनी के इस फैसले का असर सोमवार, 27 अक्टूबर को बाजार खुलने के बाद शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

फंड रेजिंग को मंजूरी

Ola Electric ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने शेयरों या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज के जरिये कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह फंड रेजिंग राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्राइवेट प्लेसमेंट या दूसरे कानूनी रूप से मान्य तरीकों से की जा सकती है. कुल मिलाकर कंपनी 1500 करोड़ रुपये तक का निवेश जुटाने की योजना बना रही है. पिछले दिनों कंपनी ने फाइलिंग के जरिये ही इस बात को लेकर जानकारी दी थी कि कंपनी आने वाले दिनों में होने वाले बोर्ड मीटिंग में फंड रेजिंग को लेकर विचार कर रही है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

फंड रेजिंग का उद्देश्य?

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि फंड रेजिंग का मुख्य उद्देश्य क्या है. आमतौर पर कंपनियां ऐसे फंड का इस्तेमाल बिजनेस विस्तार, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने, नए मॉडल लॉन्च करने, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) या लोन रिपेमेंट जैसे उद्देश्यों के लिए करती हैं.

कंपनी की स्थिति

बेंगलुरु स्थित Ola Electric भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है. कंपनी ने अपने S1 सीरीज ई-स्कूटर के जरिए भारतीय ईवी बाजार में तेजी से पहचान बनाई है. हाल ही में कंपनी ने प्रोडक्शन और डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की थी. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट को पेश किया था. ओला ने नया बैटरी प्रोडक्ट, ओला शक्ति लॉन्च किया है जो घर और कृषि इस्तेमाल के लिए एक रेसिडेंशियल बैटरी एनर्जी सिस्टम (BESS) है.

क्या है शेयरों का हाल?

शुक्रवार, 24 अक्टूबर को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 52.85 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 6.42 फीसदी तक टूटा है. वहीं, सालभर में स्टॉक का भाव 33.94 फीसदी तक गिरा है. स्टॉक का 52वीक हाई स्तर 102.50 रुपये और लो 39.58 रुपये है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 23,311 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.