ऐसे करें अपने पोस्ट ऑफिस या PPF अकाउंट का ट्रांसफर, बिना बंद किए जारी रख सकते हैं सेविंग्स
अगर आप नई जगह शिफ्ट हुए हैं और सोच रहे हैं कि आपके पुराने अकाउंट या सेविंग्स का क्या होगा, तो घबराइए नहीं. अब आप अपने पुराने शहर में खुले अकाउंट को भी जारी रख सकते हैं. बस थोड़ी-सी प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिससे आपकी बचत बनी रहती है.
नई नौकरी या ट्रांसफर के वजह से शहर बदलना आम बात है, लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी चिंता होती है – बैंक या पोस्ट ऑफिस के अकाउंट का क्या करें? खासतौर पर अगर आपकी बचत पोस्ट ऑफिस या PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) अकाउंट में है, तो सवाल उठता है कि क्या इसे बंद करना जरूरी है? अच्छी खबर यह है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. अब आप अपना पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट या PPF अकाउंट आसानी से एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के.
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
अगर आपका सेविंग्स अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस में है और आप अब किसी नए शहर में रहने लगे हैं, तो आपको बस अपने पुराने पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म नंबर 5 भरना होगा. इस फॉर्म में आपको अपना अकाउंट नंबर, मौजूदा बैलेंस और जिस ब्रांच में ट्रांसफर कराना है उसका नाम और पता भरना होगा. पोस्ट ऑफिस आपके विवरण की जांच करेगा और ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर देगा. ट्रांसफर पूरा होने पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी और आप नई ब्रांच से अपना अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे.
ऐसे ट्रांसफर करें PPF अकाउंट
PPF अकाउंट को भी एक शहर से दूसरे शहर या पोस्ट ऑफिस से बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करना आसान है. इसके लिए पहले अपने मौजूदा पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर PPF ट्रांसफर के लिए आवेदन करना होगा. इसमें नई ब्रांच का पूरा पता भरें और आवेदन जमा करें. पुरानी ब्रांच आपके PPF पासबुक, नामांकन फॉर्म, अकाउंट की प्रमाणित कॉपी, सिग्नेचर और बाकी जरूरी दस्तावेज नई ब्रांच को भेज देगी. जब नई ब्रांच को ये दस्तावेज मिल जाते हैं, तो आपको नया अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना होता है और KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
यह भी पढ़ें: अब बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपडेट होगा आधार कार्ड! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं नियम
आमतौर पर यह पूरी प्रक्रिया करीब एक महीने में पूरी हो जाती है. इसके बाद आप अपने नए शहर से ही PPF में निवेश जारी रख सकते हैं और आपकी बचत पर कोई असर नहीं पड़ता.
Latest Stories
अब बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपडेट होगा आधार कार्ड! 1 नवंबर 2025 से बदल रहे हैं नियम
होम लोन पर चाहिए एक्स्ट्रा पैसा? जानें क्या है टॉप-अप लोन, कैसे मिलता फायदा और क्यों है पर्सनल लोन से बेहतर
SBI के कस्टमर हो जाएं सावधान! UPI से लेकर YONO तक 25 अक्टूबर को एक घंटे के लिए बंद रहेंगी ये सर्विस; जानें पूरी डिटेल
