लेग गार्ड लगवाते समय न करें ये गलतियां, बाइक को हो सकता है नुकसान; जानें कैसे करें सही चुनाव
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच मोटरसाइकिल सवारों के लिए लेग गार्ड एक जरूरी सुरक्षा उपकरण बन गया है. सही लेग गार्ड न सिर्फ पैरों को चोट से बचाता है बल्कि बाइक की साइड प्रोफाइल को भी सुरक्षित रखता है. गलत फिटिंग या निम्न गुणवत्ता का लेग गार्ड इंजन, चेसिस या एयर फ्लो को नुकसान पहुंचा सकता है.
Leg Guard: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मामलों के बीच मोटरसाइकिल चालकों के लिए लेग गार्ड (Leg Guard) एक अहम सुरक्षा उपकरण के रूप में उभरा है. यह न सिर्फ दुर्घटना के समय पैरों की रक्षा करता है, बल्कि वाहन की साइड प्रोफाइल को भी सुरक्षित रखता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि लेग गार्ड के चयन और इंस्टालेशन में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है और यह सुरक्षा के बजाय खतरा पैदा कर सकती है.
क्यों जरूरी है लेग गार्ड?
मोटरसाइकिल की सवारी करते समय सबसे ज्यादा खतरा सवार के पैरों और टांगों को होता है. एक मामूली सी टक्कर या गिरने की स्थिति में भी पैर वाहन के नीचे दब सकते हैं या सड़क से रगड़ के कारण गंभीर चोटें आ सकती हैं. लेग गार्ड इन्हीं परिस्थितियों में एक प्रोटेक्टिव शील्ड का काम करता है. यह वाहन और सवार के पैरों के बीच एक दूरी बनाकर रखता है, जिससे सीधा प्रभाव नहीं पड़ता.
लेग गार्ड चुनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
गुणवत्ता और मटेरियल: बाजार में आमतौर पर लेग गार्ड माइल्ड स्टील, एल्युमिनियम और प्लास्टिक के उपलब्ध होते हैं. एल्युमिनियम के लेग गार्ड हल्के और जंगरोधी होते हैं, जबकि माइल्ड स्टील वाले मजबूत होते हैं लेकिन इनमें जंग लगने का खतरा रहता है. सस्ते और निम्न गुणवत्ता वाले प्लास्टिक लेग गार्ड से परहेज करें, क्योंकि ये टक्कर के वक्त टूट सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं.
वाहन के मॉडल के अनुसार फिटिंग: हर मोटरसाइकिल का डिजाइन और फ्रेम अलग होता है. ऐसे में यह जरूरी है कि लेग गार्ड आपकी बाइक के मॉडल के अनुरूप ही खरीदा जाए. जबरदस्ती फिट किया गया लेग गार्ड बाइक के चेसिस पर दबाव डाल सकता है या इंजन ब्लॉक तक को नुकसान पहुंचा सकता है.
मूवमेंट में रुकावट न पैदा करे: लेग गार्ड इतना चौड़ा या लंबा नहीं होना चाहिए कि वह मोड़ लेते समय या झुकते वक्त टायर या राइडर के पैर से टकराए. इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. इंस्टालेशन के बाद बाइक को टेस्ट राइड पर जरूर ले जाएं ताकि किसी भी तरह की दखलंदाजी का पता चल सके.
विश्वसनीय ब्रांड और इंस्टालेशन: हमेशा किसी विश्वसनीय ब्रांड का ही लेग गार्ड खरीदें और उसे लगाने का काम किसी अनुभवी मैकेनिक या ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करवाएं. गलत तरीके से लगाया गया लेग गार्ड लंबी दौड़ के दौरान ढीला हो सकता है या गिर सकता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की नई Venue 2025 आई नए लुक और दमदार फीचर्स के साथ, जानें क्या है खास
Latest Stories
Hyundai की नई Venue 2025 में हुए ये 7 जबरदस्त बदलाव, नए डिजाइन के साथ मिलेगा कलर ऑप्शन
ये हैं देश की टॉप 5 सबसे अफोर्डेबल डीजल SUV, कीमत 10 लाख से कम, देखें लिस्ट
100 साल की हुई Rolls-Royce: पेश की 26 करोड़ की कार, 3 साल में हुई तैयार; केवल 25 लोग ही कर पाएंगे सवारी
