टाटा म्यूचुअल फंड ने इन 5 कंपनियों में किया निवेश, आप भी रख सकते हैं नजर; जानें कौन-कौन हैं शामिल
टाटा म्यूचुअल फंड (TMF) ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही (Q2 FY26) में Healthcare Global Enterprises, Gujarat Pipavav Port और Federal Bank सहित पांच नई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है. फंड हाउस फिलहाल 61 कंपनियों में 13,841 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी रखता है.
Tata Mutual Fund: टाटा म्यूचुअल फंड (TMF), देश के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक है. Tradebrains की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने हाल ही में अपने निवेश पोर्टफोलियो में कुछ नई कंपनियों को शामिल किया है. सितंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही (Q2 FY26) में फंड हाउस ने पांच कंपनियों में ताजा हिस्सेदारी खरीदी है. यह कदम विभिन्न सेक्टर्स में विविधता लाने और लॉन्ग टर्म रिटर्न हासिल करने की उसकी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. टाटा म्यूचुअल फंड वर्तमान में 61 कंपनियों में 13,841 करोड़ रुपये से अधिक की कुल हिस्सेदारी रखता है. इसके पोर्टफोलियो में विविध क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं उन पांच कंपनियों के बारे में, जिनमें TMF ने नई हिस्सेदारी खरीदी है.
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Healthcare Global Enterprises Ltd.)
बेंगलुरु स्थित हेल्थकेयर ग्लोबल (HCG) कैंसर केयर और फर्टिलिटी सर्विस में देश की एक प्रमुख हॉस्पिटल चेन है.
सितंबर 2025 तक, टाटा म्यूचुअल फंड ने अपने Tata Small Cap Fund के माध्यम से कंपनी में 47.11 लाख से अधिक शेयरों के साथ 3.34 फीसदी हिस्सेदारी अर्जित की है.
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड (Gujarat Pipavav Port Ltd.)
गुजरात पिपावाव पोर्ट भारत के पहले निजी क्षेत्र के बंदरगाहों में से एक है. कंपनी गुजरात के पिपावाव में बंदरगाह के निर्माण, संचालन और रखरखाव में शामिल है. TMF ने अपने Tata Aggressive Hybrid Fund के जरिए कंपनी में 1.43 करोड़ से अधिक शेयरों के साथ 2.98 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल हासिल की है. इससे पहले, मार्च 2025 में Tata Hybrid Equity Fund के पास कंपनी में 2.98 फीसदी हिस्सेदारी थी.
सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software Limited)
सोनाटा सॉफ्टवेयर और इसकी सहायक कंपनियां अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया, भारत और ऑस्ट्रेलिया में आईटी सॉल्यूशंस और सर्विसेज प्रदान करती हैं. टाटा म्यूचुअल फंड ने सितंबर 2025 तक अपने Tata Nifty India Digital Exchange Fund के माध्यम से कंपनी में 6.9 लाख से अधिक शेयरों के साथ 2.47 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. सितंबर 2024 में Tata Equity P/E Fund के पास कंपनी में 2.99 फीसदी हिस्सेदारी थी.
ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड (Granules India Limited)
ग्रेन्यूल्स इंडिया देश और विदेश में दवाओं और फार्मास्यूटिकल सामग्रियों (APIs) का एक प्रमुख निर्माता है. अपने विभिन्न हेल्थकेयर ब्रांड्स के माध्यम से कंपनी टैबलेट्स, कैप्सूल, सिरप और पाउडर सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स प्रदान करती है.
TMF ने अपने Tata Aggressive Hybrid Fund के जरिए कंपनी में 26.85 लाख से अधिक शेयरों के साथ 1.11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. दिसंबर 2024 में Tata Hybrid Equity Fund के पास कंपनी में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी थी.
फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd.)
फेडरल बैंक भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है, जो डिपॉजिट, लोन, इंश्योरेंस और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. सितंबर 2025 तक, टाटा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 2.55 करोड़ से अधिक शेयरों के साथ 1.05 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, Infosys, L&T समेत ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का मौका
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
QoQ में 187% बढ़ा मुनाफा और 20% चढ़ गया भाव, स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम; जानें कंपनी के बारे में
Ola Electric की बड़ी तैयारी! ₹1500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी; मंडे को दिख सकता है असर
क्या अगला टाइटन बनेगी ये ज्वैलरी कंपनी? छोटे शहरों की रणनीति से मचाया धमाल; रेवेन्यू में 35 फीसदी की बढ़ोतरी
