त्योहारों में बदला गोल्ड मार्केट का ट्रेंड, पुराने गहनों के एक्सचेंज से बढ़ी बिक्री, नई खरीदारी में आई कमी; जानें वजह

इस त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों ने लोगों की खरीदारी की आदतों में बड़ा बदलाव लाया. इस बार नवरात्रि से लेकर धनतेरस तक लोगों ने नए गहने खरीदने की बजाय अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज कर नए डिजाइन लेना ज्यादा पसंद किया. पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में कुल बिक्री का करीब आधा हिस्सा पुराने सोने के एक्सचेंज से आया है. ऐसे में आइए जानते हैं वजह.

ज्वेलरी Image Credit: @Canva/Money9live

Gold Price 2025 India: त्योहारों के इस सीजन में सोने की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों ने लोगों की खरीदारी की आदतों में बड़ा बदलाव ला दिया है. इस बार नवरात्रि से लेकर धनतेरस तक लोगों ने नए गहने खरीदने की बजाय अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज कर नए डिजाइन लेना ज्यादा पसंद किया. पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में कुल बिक्री का लगभग आधा हिस्सा पुराने सोने के एक्सचेंज से आया है. वहीं पिछले साल यह 35 फीसदी था. पिछले साल की तुलना में यह 10 से 15 फीसदी तक बढ़ गया है, जो अब तक का सबसे हाई लेवल माना जा रहा है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा के स्वामित्व वाली तनिष्क के लिए इस साल धनतेरस पर बिक्री का लगभग आधा हिस्सा एक्सचेंज के माध्यम से आया है, जबकि पिछले साल यह 35 फीसदी था. वहीं रिलायंस रिटेल की सोने के आभूषणों की लगभग एक-तिहाई बिक्री एक्सचेंज के माध्यम से हुई है, जबकि पिछले साल यह 22 फीसदी थी. जबकि सेनको गोल्ड की हिस्सेदारी भी 35 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो गई है.

लोग क्यों कर रहे हैं पुराने सोने का एक्सचेंज?

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण लोग नई ज्वेलरी में निवेश करने की बजाय घर में रखे पुराने गहनों का रीसाइक्लिंग कर रहे हैं. धनतेरस यानी 18 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमत 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम (3 फीसदी GST सहित) तक पहुंच गई, जो पिछले साल की धनतेरस की कीमत 80,469 रुपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 60 फीसदी अधिक है. कीमतों में इस तेजी ने लोगों की क्रय शक्ति (purchasing power) पर असर डाला है. नतीजतन, नई खरीदारी कम हुई है, लेकिन एक्सचेंज के माध्यम से लेनदेन का मूल्य बढ़ गया है.

क्या है आज का गोल्ड रेट?

25 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 1,24,533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,14,163 रुपये है. पिछले कुछ दिनों में कीमतों में लगातार बदलाव देखा गया है. वहीं 25 अक्टूबर के अपडेट के अनुसार 999 फाइन चांदी की कीमत 10 ग्राम के लिए 1,475 रुपये, 100 ग्राम के लिए 14,750 और 1 किलो के लिए 1,47,500 रुपये है. जबकि 925 स्टर्लिंग चांदी की कीमत 1 ग्राम के लिए 136 रुपये, 10 ग्राम के लिए 1,364 रुपये, 100 ग्राम के लिए 13,644 रुपये और 1 किलो के लिए 1,36,438 रुपये है.

एक्सचेंज स्कीमों से बढ़ी बिक्री

त्योहारों के दौरान ज्वेलरी ब्रांड्स ने जीरो प्राइस डिडक्शन जैसी स्कीमें लागू कीं, जिसमें किसी भी कैरट के सोने पर एक्सचेंज करते समय कीमत में कटौती नहीं की गई. इससे पुराने गहनों को नए डिजाइन में बदलवाने वालों की संख्या बढ़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय परिवारों के लॉकरों में 22,000 टन सोना बेकार पड़ा है. मूल्य बढ़ोतरी ने कई लोगों को अपने पुराने पारिवारिक सोने के आभूषणों को नए टुकड़ों के लिए बदलने के लिए प्रेरित किया है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग रुझान

उत्तर, पश्चिम और पूर्व भारत के कंज्यूमर पुराने गहनों को एक्सचेंज कर रहे हैं, जबकि दक्षिण भारत में लोग अब भी नया सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं. भारत में सालाना करीब 800 से 850 टन सोने की खपत होती है, जिसमें से लगभग 40 फीसदी उपभोग दक्षिण भारत में होता है.

इसे भी पढ़ें- टैरिफ वार के बीच भी भारतीय इकोनॉमी रहेगी वर्ल्ड लीडर, 6.6 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट, चीन 4.8 फीसदी के साथ रहेगा पीछे- IMF