वैश्विक दबाव के बीच सोने में उतार-चढ़ाव जारी, दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1.25 लाख के करीब; अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी मंदी
दिल्ली में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.24 कैरेट सोना ₹1,24,533 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,14,163 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.पिछले 10 दिनों में सोने के भाव में तेजी और गिरावट दोनों दर्ज की गई.MCX पर 10 ग्राम सोना ₹123,255 और 1 किलो सिल्वर ₹147,150 पर बंद हुआ.अंतरराष्ट्रीय बाजार में US Comex गोल्ड $4,126.90 और सिल्वर $48.41 पर ट्रेड कर रहे हैं.
GOLD PRICE TODAY: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट सोना ₹1,24,533 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,14,163 है. पिछले कुछ दिनों में कीमतों में लगातार बदलाव देखा गया है. 24 कैरेट सोना शुद्धता में 99.9 फीसदी होता है और यह निवेश के लिए अधिक उपयोग में आता है. आज, दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,24,533 है.
22 कैरेट सोने की स्थिति
22 कैरेट सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है और आभूषण बनाने के लिए अधिक इस्तेमाल किया जाता है. आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,14,163 है. यह सोना मजबूती और शुद्धता के संतुलन के लिए ज्वैलरी में लोकप्रिय है.
पिछले 10 दिन के सोने के भाव
पिछले दस दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹11,356 से लेकर ₹12,188 के बीच रही. 24 कैरेट सोने की कीमत ₹12,387 से ₹13,295 के बीच रही. यह निवेशकों और ज्वैलरी निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण संकेत हैं. सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की स्थिति, क्रूड ऑयल की कीमत और निवेशकों की मांग का प्रभाव होता है. इसके अलावा घरेलू बाजार में मांग और ज्वैलरी की बिक्री भी कीमतों को प्रभावित करती है.
चांदी के भाव
25 अक्टूबर के अपडेट के अनुसार 999 फाइन चांदी की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹1,475, 100 ग्राम के लिए ₹14,750 और 1 किलो के लिए ₹1,47,500 है. वहीं, 925 स्टर्लिंग चांदी की कीमत 1 ग्राम के लिए ₹136, 10 ग्राम के लिए ₹1,364, 100 ग्राम के लिए ₹13,644 और 1 किलो के लिए ₹1,36,438 है. 999 फाइन चांदी की 1 किलो कीमत पिछले स्तर के मुकाबले स्थिर रही.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी अरबपति निवेशक का दावा, रूसी प्रतिबंधों से हिलेगा डॉलर, सोने की कीमतों में फिर आएगा उछाल!
MCX पर क्या है रेट
आज 25 अक्टूबर को लाइव एक्सचेंज रेट के अनुसार भारत में MCX गोल्ड की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹123,255 रही, जो पिछले भाव ₹123,451 के मुकाबले ₹196 कम है, यानी 0.16 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. दिन का उच्चतम स्तर ₹124,239 और न्यूनतम ₹121,400 रहा. वहीं, भारत में MCX सिल्वर की कीमत 1 किलो के लिए ₹147,150 रही, जो पिछले भाव ₹147,470 से ₹320 कम है, यानी 0.22 फीसदी की गिरावट.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में US Comex गोल्ड की कीमत प्रति औंस $4,126.90 रही, जो पिछले $4,144 से $18.70 कम है, यानी 0.45 फीसदी की गिरावट. US Comex सिल्वर की कीमत $48.41 प्रति औंस रही, जो पिछले $48.66 से $0.25 कम है, यानी 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Latest Stories
टैरिफ वार के बीच भी भारतीय इकोनॉमी रहेगी वर्ल्ड लीडर, 6.6 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट, चीन 4.8 फीसदी के साथ रहेगा पीछे- IMF
अमेरिकी अरबपति निवेशक का दावा, रूसी प्रतिबंधों से हिलेगा डॉलर, सोने की कीमतों में फिर आएगा उछाल!
रिलायंस ने रूसी क्रूड पर यूरोप और अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर दिया बयान, कहा– नियमों का पालन रहेगा जारी
