85 साल पुरानी इस कंपनी को मिला सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का ₹445 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर आपकी नजर पड़ी क्या?
भारत की 85 साल पुरानी कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट के लिए लगभग 445 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह Lighting और Electrical Consumer Durables बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी "Crompton 2.0" रणनीति के तहत प्रीमियमाइजेशन, ब्रांड निवेश और गो-टू-मार्केट सुधार पर ध्यान दे रही है. आइये इसके कारोबार और शेयरों पर नजर डालते हैं.
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Crompton Greaves Consumer Electricals Limited) ने हाल ही में आंध्र प्रदेश की न्यू & रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NREDCAP) से 445 करोड़ रुपये (GST को छोड़कर) का ठेका हासिल किया है. यह Crompton के पोर्टफोलियो में अब तक का सबसे बड़ा सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट 2KW सोलर रूफटॉप सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के साथ-साथ पांच वर्षों के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस को भी कवर करता है. आइये कंपनी के प्रोफाइल और फाइनेंसियल हेल्थ पर नजर डालते हैं. निवेशक इसके शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
38,699 उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी से जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट
यह ठेका PM-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 77.40 MWp ग्रिड-कनेक्टेड आरटीएस प्लांट्स के बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन का हिस्सा है. इसके माध्यम से आंध्र प्रदेश के पांच विशेष डिवीजनों- कोवुर, तिरुपति रूरल, पुत्तर, चित्तूर (O) और चित्तूर (R) में 38,699 उपभोक्ताओं के घरों को सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा .कंपनी को उम्मीद है कि वह इस प्रोजेक्ट को लगभग छह महीनों में पूरा कर लेगी.
कंपनी का कारोबार
Crompton को यह बड़ा 77 MW ठेका मिलना इस बात का प्रमाण है कि कंपनी सोलर रूफटॉप मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. यह दिखाता है कि सस्ती कीमत और जागरूकता बढ़ने के कारण रेजिडेंशियल सोलर रूफटॉप मार्केट में तेजी आई है. यह कंपनी 85 साल से अधिक पुरानी है. कंपनी अपने मजबूत ब्रांड इमेज, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सर्विस नेटवर्क का उपयोग कर इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने की योजना बना रही है. कंपनी अपने सोलर बिजनेस का विस्तार पंप्स, लाइटिंग और सोलर रूफटॉप्स में कर रही है जिससे यह भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का एक भरोसेमंद और एनर्जी सेविंग करने वाला ब्रांड बनकर उभर रही है. कंपनी ने “Crompton 2.0” रणनीति के तहत प्रीमियमाइजेशन, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सुधार और ब्रांड निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी के प्रोडक्ट्स लिस्ट में पंखे, औद्योगिक एयर सर्कुलेटर्स, रेजिडेंशियल और एग्रीकल्चरल पंप्स, वॉटर हीटर्स, एयर कूलर्स, किचन एप्लायंसेज और LED लैंप शामिल हैं.
कंपनी का फाइनेंस
Crompton की मार्केट कैप ₹18,908 करोड़ से अधिक है और यह अपने शेयरधारकों को 40 प्रतिशत का डिविडेंड भी देती रही है. Q1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 1,998 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 124 करोड़ रुपये रहा. वहीं, FY25 में इसकी नेट सेल्स 7,864 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 564 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE पर 293.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.

सोर्स- Groww
इसे भी पढ़ें: 2032 तक 47 GW होगी भारत की बैटरी स्टोरेज क्षमता! ये 7 छोटे शेयर बन सकते हैं BESS सेक्टर के बादशाह, रखें नजर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
5 साल में 58000% रिटर्न दे चुका शेयर सोमवार को फिर रहेगा फोकस में, भाव ₹25 से कम, जानिए वजह
2032 तक 47 GW होगी भारत की बैटरी स्टोरेज क्षमता! ये 7 छोटे शेयर बन सकते हैं BESS सेक्टर के बादशाह, रखें नजर
इन 3 छुटकू शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं FII और DII, 3 साल में 7,837% रिटर्न, सोमवार को फोकस में रखें शेयर
