ट्रंप -शी की मुलाकात की खबरों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी, कोस्पी और निक्केई में उछाल, तनाव कम होने की उम्मीद

एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई जब व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह मुलाकात करेंगे. इस खबर से अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी की उम्मीद बनी. जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए, जबकि चीन और हांगकांग के बाजारों में भी मजबूती रही.

डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह मुलाकात करेंगे. Image Credit: money9live/CanvaAI

Trump-Xi Meeting: व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की पुष्टि की. इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर चल रहा ट्रेड वार खत्म होने की उम्मीद है. इस खबर के आने के बाद एशिया के शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली. जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के शेयर बाजारों में भारी खरीदारी रही, जबकि वॉल स्ट्रीट पर भी तेल कीमतों और मजबूत कॉरपोरेट नतीजों से तेजी दर्ज की गई.

जापान के निक्केई में उछाल

जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यह तेजी मुख्य रूप से टेक स्टॉक्स में आई मजबूती और महंगाई के आंकड़ों के चलते रही. सितंबर में जापान की कोर महंगाई 2.7 फीसदी से बढ़कर 2.9 फीसदी पर पहुंची. उम्मीद है कि बैंक ऑफ जापान अगले सप्ताह ब्याज दरों को स्थिर रखेगा.

दक्षिण कोरिया का कोस्पी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.3 फीसदी की छलांग लगाकर 3935.75 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वॉल स्ट्रीट की मजबूती और अमेरिका चीन वार्ता की उम्मीदों से निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. टेक और एनर्जी शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली.

चीन और हांगकांग के बाजारों में भी तेजी

चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 3938.98 पर बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़कर 26122.10 पर पहुंचा. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में किसी बड़े नीति बदलाव की घोषणा नहीं हुई, जिससे निवेशकों में स्थिरता की भावना बनी रही.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाजारों में मामूली बदलाव

ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 9027.00 पर रहा. अक्टूबर के इंडस्ट्रियल डेटा में गिरावट से बाजार पर दबाव देखा गया. भारत का बीएसई सेंसेक्स लगभग स्थिर रहा, जबकि ताइवान का बाजार अवकाश के कारण बंद था.

अमेरिकी बाजारों में भी तेजी

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को तेजी बनी रही. एसएंडपी 500 में 0.6 फीसदी, डाउ जोन्स में 0.3 फीसदी और नैस्डैक में 0.9 फीसदी की बढ़त रही. ट्रंप द्वारा रूस के तेल सेक्टर पर सख्त प्रतिबंध लगाने के बाद एनर्जी शेयरों में उछाल आया. एक्सॉन मोबिल, कोनोकोफिलिप्स और डायमंडबैक एनर्जी के शेयरों में बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें- Urban Company के शेयर में बिकवाली जारी, 52 वीक हाई से 27% टूटा; 3% गिरावट के साथ ऑल टाइम लो पर पहुंचा स्टॉक

सोना गिरा, डॉलर मजबूत हुआ

शुक्रवार को सोने की कीमतों में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4129.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं अमेरिकी डॉलर 152.96 येन पर पहुंच गया और यूरो 1.1608 डॉलर पर फिसल गया. निवेशकों का रुझान फिलहाल इक्विटी और एनर्जी मार्केट की ओर बना हुआ है.