Orkla India IPO के पीछे कौन हैं मीरान ब्रदर्स, कैसे इश्यू से 75 करोड़ रुपये तक पहुंचा इनका मुनाफा

केरल के मीरान ब्रदर्स, नवास और फिरोज, फूड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद अब निवेशकों की निगाहों में हैं. उनके पास ऐसी साझेदारी और निवेश रणनीति है, जो किसी पारिवारिक कारोबार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक बनाती है.

देश के फूड बिजनेस में एक नाम तेजी से चर्चा में है, मीरान ब्रदर्स, नवास और फिरोज. ये दोनों भाई लंबे समय से ओरकला इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, जो MTR और Eastern Condiments जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के पीछे खड़ा है. अब, कंपनी के आईपीओ और हाल ही में मिली भारी डिविडेंड की वजह से इनकी सफलता और भी नजर आ रही है. निवेशक और बाजार दोनों की नजरें इस जोड़ी पर टिक गई हैं, जो केरल के ट्रेडिशनल मसाला व्यवसाय को एडवांस और प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदलने में सफल रही है.

नवास मीरान, परिवार के कारोबार को नई ऊंचाई पर ले जाने वाले CEO

नवास मीरान, Eastern Condiments के CEO और मीरान ग्रुप के चेयरमैन हैं. कॉमर्स में स्नातक नवास ने अपने परिवार के व्यवसाय को केरल में एक प्रमुख ब्रांड में तब्दील किया. उनके व्यापारिक नजरिए और मेहनत ने ग्रुप की विस्तार यात्रा को मजबूती दी. 30 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले नवास CII साउदर्न रीजन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और विभिन्न उद्यमी मंचों के सक्रिय सदस्य हैं. उनका योगदान न केवल परिवार के कारोबार में बल्कि बड़े व्यापार समुदाय में भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

फिरोज मीरान, निवेशक और खेल विकास के पैरोकार

फिरोज मीरान, मीरान ग्रुप के वाइस चेयरमैन और ME मीरान फाउंडेशन के प्रमुख हैं. वे परिवार के ऑफिस और ग्रुप की स्टार्टअप निवेश गतिविधियों की देखरेख करते हैं. WeTruck और CloudSEK जैसी उभरती कंपनियों में उनका निवेश समूह की स्टार्टअप रणनीति का हिस्सा है.

फिरोज का खास ध्यान युवाओं और खेल के विकास पर है. वे Grassroots लेवल पर टैलेंट खोजने, कोचिंग और ट्रेनिंग के अवसर बढ़ाने में जुटे हैं. इसके लिए उन्होंने Scoreline जैसी कंपनियों और अन्य स्पोर्टिंग संस्थानों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाई है. उनकी कोशिश है कि खेल और स्टार्टअप दोनों के जरिए समाज और पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके. फिरोज ने लोयोला कॉलेज, चेन्नई से कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है.

ओरकला इंडिया से मिली बड़ी कमाई

मीरान ब्रदर्स का ओरकला इंडिया से जुड़ाव 2020 में हुआ, जब नॉर्वे स्थित कंपनी (Orkla) ने उनके व्यवसाय, Eastern Condiments Pvt Ltd, में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी. इस अधिग्रहण के बाद, Eastern Condiments को ओरकला की सहायक कंपनी MTR Foods के साथ मर्ज कर दिया गया, जिससे एक बड़ी भारतीय खाद्य कंपनी बनी. नवास और फिरोज मीरान अभी भी महत्वपूर्ण शेयरहोल्डर बने हुए हैं.

पिछले 12-18 महीनों में मीरान भाईयों ने ओरकला इंडिया से 75 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इसमें 60 करोड़ का डिविडेंड और आईपीओ से अनुमानित 16-17 करोड़ रुपये शामिल हैं. SEBI में फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, दोनों भाई अपने 1.67 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ में बेच रहे हैं. आईपीओ 28 अक्टूबर को खुला है और 31 अक्टूबर को बंद होगा. यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें कोई नई शेयर शामिल नहीं है.

इस आईपीओ के जरिए दोनों भाई 1,14,118 शेयर बेचकर लगभग 16-17 करोड़ रुपये कमा सकते हैं. कंपनी के विदेशी प्रमोटर Orkla Asia Pacific Pte भी आईपीओ का हिस्सा हैं. आईपीओ के बाद कंपनी BSE और NSE पर 6 नवंबर को लिस्ट होगी.

यह भी पढ़ें: Ola-Ather घाटे में पर मुनाफे में दौड़ी ये EV कंपनी, मुकुल अग्रवाल ने शेयरों पर लगाया दांव; क्या आपने देखा स्टॉक?

ओरकला इंडिया के साथ लंबे समय का रिश्ता

कुचि स्थित मीरान परिवार 2020 में ओरकला इंडिया के साथ जुड़ा था, जब नॉर्वे स्थित कंपनी ने ईस्टर्न कंडिमेंट्स में 67.8% हिस्सेदारी 1,500 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसके पांच साल बाद, जैसे ही कंपनी अपने बाजार डेब्यू के लिए तैयार हो रही है, मीरान ब्रदर्स की साझेदारी काफी लाभकारी साबित हुई है.