Infosys ने किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 10 साल का सबसे बड़ा डिविडेंड; जानें क्या है रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
आईटी दिग्गज इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है, जो पिछले 10 सालों में कंपनी का सबसे ऊंचा डिविडेंड भुगतान है. कंपनी ने 27 अक्टूबर को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और 7 नवंबर को भुगतान की तारीख तय की है. जानें क्या है शेयर का भाव.
Infosys Interim Dividend Record Date: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस Infosys ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह घोषणा कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों के साथ की थी. इस खबर के चलते सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को इंफोसिस के शेयर निवेशकों की निगाह में रह सकते हैं.
कितने रुपये का मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 460 फीसदी यानी 23 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. यानी अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं, तो उसे 2,300 रुपये का डिविडेंड भुगतान किया जाएगा. यह राशि पिछले 10 सालों में इंफोसिस की ओर से घोषित सबसे ऊंचा डिविडेंड है, जिससे कंपनी की मजबूत कमाई और कैश फ्लो का अंदाजा लगाया जा सकता है.

क्या है रिकॉर्ड डेट?
इंफोसिस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट की बात करें तो कंपनी ने इसे 27 अक्टूबर तय किया है. इसका मतलब यह है कि जो निवेशक 27 अक्टूबर तक इंफोसिस के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखेंगे, उन्हें ही 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. चूंकि भारतीय शेयर बाजार अब T+1 सेटलमेंट साइकिल पर चल रहे हैं, इसलिए 27 अक्टूबर को ही इंफोसिस का शेयर एक्स-डिविडेंड डेट के रूप में ट्रेड करेगा. एक्स-डिविडेंड डेट पर खरीदे गए शेयर पर निवेशक को डिविडेंड का अधिकार नहीं मिलेगा.
कब होगा डिविडेंड का भुगतान?
कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड का भुगतान 7 नवंबर 2025 को किया जाएगा. यानी रिकॉर्ड डेट पर शेयर रखने वाले निवेशकों को यह राशि नवंबर के पहले सप्ताह में उनके बैंक खातों में प्राप्त होगी. यह घोषणा इंफोसिस ने 16 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग में की थी. कंपनी का डिविडेंड यील्ड लगभग 3 फीसदी के आसपास है, जो निवेशकों के लिए स्थिर इनकम का सोर्स बनता है.
शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कंपनी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,525.40 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर के भाव में 3.32 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, सालभर में स्टॉक का भाव तकरीबन 18 फीसदी तक टूटा है. इंफोसिस का मार्केट कैप 6,33,712 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
पहले भी दिए हैं दमदार डिविडेंड
मई 2025 में इंफोसिस ने 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. साल 2024 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड वितरित किया था, जिसकी कुल राशि 49 रुपये प्रति शेयर रही. वहीं, साल 2023 में इंफोसिस ने कुल 35.50 रुपये प्रति शेयर और 2022 में कुल 32.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था.
बायबैक ने भी फोकस में रखें शेयर
डिविडेंड के अलावा, इंफोसिस ने इस साल एक और अहम फैसला लिया है. कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा. इस बायबैक के तहत कंपनी 10 करोड़ शेयर, जो कुल शेयरों का लगभग 2.41 फीसदी है, 1,800 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर वापस खरीदेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक बायबैक की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है, जिसे बाद में बताया जाएगा. इंफोसिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप इस बायबैक प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे. यह बायबैक कार्यक्रम 2017 के बाद कंपनी का पहला शेयर को फिर से खरीदने वाला अभियान है.
ये भी पढ़ें- अडानी सीमेंट के साथ इस सरकारी कंपनी ने साइन किए दो MoU, 52वीक हाई से 22% नीचे है भाव; आएगी तेजी?
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ
इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख
Market Outlook 27 Oct: ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन की जंग में फंसा निफ्टी, 25500–26300 बना अखाड़ा; क्या हो F&O में रणनीति?
