रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ

आईटी और निवेश जगत की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने Titan Company में 15 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 5.3 फीसदी कर दी. Titan के Q2 रिजल्ट्स भी शानदार रहे, जिसमें डोमेस्टिक बिजनेस 18 फीसदी इंटरनेशनल 86 फीसदी, और ज्वेलरी सेगमेंट 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जानें क्या है शेयरों का हाल.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9live

Rekha Jhunjhunwala Titan Stake: IT और निवेश जगत की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने Titan Company में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने 15 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदकर अब कुल 5.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. रेखा झुनझुनवाला, जो दिवंगत बाजार विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं, अब Titan में 4.7 करोड़ शेयर की मालिक हैं. झुनझुनवाला परिवार ने Titan में पहली बार 2002-2003 के बीच निवेश किया था. उस समय Titan Tata Group का एक मुश्किल बिजनेस था और उसके शेयर केवल डबल डिजिट में ट्रेड हो रहे थे. तब किए गए निवेश ने आज परिवार की पोर्टफोलियो में Titan को सबसे मजबूत और प्रमुख निवेश का दर्जा दिला दिया है.

कितने वैल्यू का है निवेश?

कुछ सालों में, परिवार की हिस्सेदारी स्थिर होकर लगभग 5.3 फीसदी तक पहुंच गई और यह आज भी उनका सबसे बड़ा लिस्टेड शेयर में निवेश है. Trendlyne के अनुसार, इस हिस्सेदारी का कुल मूल्य 17,000 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है. पिछले दो हफ्तों में, Titan के मजबूत Q2 बिजनेस अपडेट के बाद कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई, जिससे रेखा झुनझुनवाला के निवेश का टोटल वैल्यू 739 करोड़ रुपये तक बढ़ गया.

Titan के Q2 परिणाम कैसे थे?

Titan ने अपनी ताजा तिमाही रिपोर्ट में सभी प्रमुख क्षेत्रों में अच्छी ग्रोथ दिखाई.

  • डोमेस्टिक बिजनेस: साल-दर-साल 18 फीसदी की बढ़त
  • इंटरनेशनल बिजनेस: 86 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी, खासकर अमेरिका और GCC मार्केट में मजबूत मांग के कारण
  • ज्वेलरी सेगमेंट: 19 फीसदी की तेजी, CaratLane 30 फीसदी की ग्रोथ के साथ आगे रहा, जबकि Tanishq, Mia और Zoya 18 फीसदी बढ़े

Titan ने रिटेल नेटवर्क भी बढ़ाया. इस दौरान 34 नए ज्वेलरी स्टोर, 15 वॉच स्टोर, 5 आईवियर आउटलेट्स और 1 नया अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोला गया. इससे इतर, इमर्जिंग बिजनेसेस जैसे Fastrack, Skinn, Taneira और Irth ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

शेयर का प्रदर्शन

Titan के शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 3,714.90 रुपये पर बंद हुए, जो NSE पर 1.52 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. इसके बावजूद, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 197.19 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे यह भारतीय बाजार में सबसे स्थिर और फायदे वाले निवेशों में से एक बना हुआ है. पिछले तीन महीने में स्टॉक में 7.58 फीसदी तक की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 3,29,813 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

झुनझुनवाला परिवार और टाटा ग्रुप

Titan के अलावा, झुनझुनवाला परिवार Indian Hotels, टाटा कम्युनिकेशन्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड में भी हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा, रेखा झुनझुनवाला Aptech में 40 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी, फेडरल बैंक में 2.4 फीसदी और केनरा बैंक में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं.

ये भी पढ़ें- मंडे को फोकस में रहेगा आशीष कचोलिया वाला ये स्टॉक, 700% से ज्यादा उछला है भाव; EGM में मिली कई मंजूरी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.