टैरिफ वॉर की आशंका हुई दूर, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में तनाव कम; ट्रम्प-जिनपिंग के मुलाकात की जमीन तैयार
अमेरिका और चीन के बीच महीनों से जारी टैरिफ वॉर की आशंका अब घटती दिख रही है. कुआलालंपुर में हुई दो दिवसीय उच्चस्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने Rare Earth Export नियंत्रण और 100 फीसदी टैरिफ रोकने पर सहमति जताई है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि यह समझौता ट्रम्प-शी मुलाकात के लिए ठोस आधार तैयार करेगा.
US-China Trade Deal: कई महीनों तक चली तीखी बयानबाजी के बाद, वाशिंगटन और बीजिंग अंततः अपने कदम पीछे खींचते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने रविवार को घोषणा की कि दोनों पक्ष चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ के नए दौर को रोकने तथा चीन के रेयर अर्थ एक्सपोर्ट कंट्रोल को स्थगित करने के लिए एक ‘बहुत ठोस रूपरेखा’ पर पहुंच गए हैं. पिछले कई महीनों से दोनों देशों के बीच तनाव साफ दिखाई दे रहा था, हालांकि अब दोनों देश नए रास्ते तलाशने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
कुआलालंपुर में दो दिनों तक चली बातचीत
कुआलालंपुर में दो दिनों की वार्ता के बाद रॉयटर्स से बात करते हुए, बेसेन्ट ने कहा कि यह समझौता अमेरिका और चीन को अधिक ‘संतुलित’ व्यापार संबंधों की ओर बढ़ने में मदद करेगा और अगले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दौरान संभावित सफलता के लिए मंच तैयार करेगा. बेसेन्ट ने NBC के Meet the Press कार्यक्रम में कहा, “मुझे 100 प्रतिशत टैरिफ की उम्मीद नहीं है. हमें रेयर अर्थ एक्सपोर्ट कंट्रोल पर भी रोक लगने की उम्मीद है, जिन पर चीन ने चर्चा की थी.”
इन पर बनी सहमति
कथित तौर पर इस ढांचे में कई प्रमुख प्रावधान शामिल हैं.
- ट्रम्प द्वारा 1 नवंबर से चीनी आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी को रोका जा सकेगा.
- चीन के रेयर अर्थ एक्सपोर्ट प्रतिबंधों को निलंबित किया जाएगा.
- अमेरिकी कृषि निर्यात, विशेष रूप से सोयाबीन, पर वार्ता फिर आरंभ की जाएगी.
- साथ ही फेंटेनाइल की तस्करी से निपटने के लिए सहयोग के रास्ते खोले जाएंगे, जो अमेरिका की एक प्रमुख घरेलू चिंता है.
यह व्यापक सहमति चीन के उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग, व्यापार वार्ताकार ली चेंगगांग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई उच्च-स्तरीय वार्ता के बाद बनी है. ली ने पुष्टि की कि मौजूदा व्यापार युद्धविराम को बढ़ाने के साथ-साथ निर्यात प्रतिबंधों और दवा नियंत्रण सहयोग पर चर्चा में ‘प्रारंभिक सहमति’ बन गई है.
ट्रम्प-शी वार्ता के लिए जमीन तैयार करना
आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान हुई कुआलालंपुर बैठकें, मई 2025 के व्यापार युद्धविराम समझौते के बाद से अमेरिका-चीन संबंधों में सबसे ठोस बदलाव का संकेत देती हैं. यह युद्धविराम, जिसके तहत सैकड़ों वस्तुओं पर टैरिफ रोक दिए गए थे, 10 नवंबर को समाप्त होने वाला था, जिससे नए सिरे से व्यापार युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई थीं.
बेसेन्ट ने कहा कि नया ढांचा उस स्थिति से बचने में मदद करेगा और अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में ट्रम्प और शी के बीच सीधी वार्ता के लिए जमीन तैयार करेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास नेताओं के लिए गुरुवार को चर्चा करने के लिए एक बहुत सफल रूपरेखा है.”
उन्होंने आगे कहा कि अंतिम शर्तें दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा निर्धारित की जाएंगी. रविवार को मलेशिया पहुंचे ट्रम्प ने भी यही आशा व्यक्त की और कहा, “मुझे लगता है कि हम चीन के साथ समझौता करने जा रहे हैं.” उन्होंने संकेत दिया कि शी के साथ और आमने-सामने की बैठकें हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Orkla India IPO: दांव लगाने से पहले जानें पूरी कुंडली, कितना है भारत में कारोबार; GMP में भी दिखी हरकत!
Latest Stories
एक पहाड़ के लिए भिड़ गए अमेरिका और चीन, छुपा है 62 अरब डॉलर का खजाना, कहलाता है पवित्र स्थल
एशियाई देशों में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं ट्रंप, जापान- साउथ कोरिया और मलेशिया दौरे के पीछे क्या है प्लान?
अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी
