1088% तक का रिटर्न! प्रमोटर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, Adani Green सहित इन 5 स्टॉक्स में दिखा पॉजिटिव रुख; रखें रडार पर
जब किसी कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो यह कंपनी की मजबूती और भविष्य की ग्रोथ पर उनके भरोसे को दर्शाता है. सितंबर 2025 तिमाही में कई बड़ी कंपनियां, जिनमें Poonawalla Fincorp से लेकर Adani Green Energy और Maharashtra Seamless तक शामिल हैं, में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है. जानें क्या है करेंट स्टेक नंबर और रिटर्न हिस्ट्री.
Promoters Increase Stake: जब किसी कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो इसे बाजार में एक बुलिश संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि कंपनी के मालिकों को उसके भविष्य की ग्रोथ और प्रदर्शन पर भरोसा है. प्रमोटर स्टेक में बढ़ोतरी निवेशकों के लिए यह दर्शाती है कि कंपनी के फाउंडर या प्रमुख शेयरधारक लॉन्ग टर्म कमिटमेंट दिखा रहे हैं और कंपनी के बिजनेस मॉडल पर मजबूत विश्वास रखते हैं. इस खबर में हम ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
सितंबर 2025 तिमाही में, भारत के कई प्रमुख सेक्टर्स- फाइनेंशियल सर्विसेज, रिन्यूएबल एनर्जी, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सिरेमिक्स और सीमेंट प्रोडक्शन की कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए जानते हैं किन कंपनियों में यह बदलाव देखने को मिला और इसका क्या संकेत है.
Poonawalla Fincorp Ltd
भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) कंपनियों में से एक है, जो पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, प्री-ओन्ड कार लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और इंश्योरेंस सॉल्यूशंस जैसे सर्विसेज प्रोवाइड करती है. कंपनी मुख्य रूप से ग्राहकों और MSME सेक्टर की वित्तीय जरूरतें पूरी करती है. सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 62.46 फीसदी से बढ़ाकर 63.96 फीसदी कर ली. यानी करीब 1.5 फीसदी का इजाफा हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 39,387 करोड़ रुपये है और शुक्रवार, 24 अक्टूबर को इसका शेयर 484.85 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज 489.65 रुपये से थोड़ा नीचे रहा. 5 साल में स्टॉक ने 1,088 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Adani Green Energy Ltd
Adani Green Energy भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर जनरेशन में काम करती है. कंपनी के पास 14 GW से ज्यादा की क्षमता है और 2030 तक इसे 50 GW तक बढ़ाने का लक्ष्य है. सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.91 फीसदी से बढ़कर 62.43 फीसदी हो गई. Adani Green का मार्केट कैप 1,67,014 करोड़ रुपये है और शेयर 1,029.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यह पिछली क्लोजिंग 1,044.70 रुपये से थोड़ा कम है. पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 42.56 फीसदी ही रिटर्न दिया है.
Maharashtra Seamless Ltd
Maharashtra Seamless भारत की प्रमुख सीमलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स निर्माता कंपनी है. 1988 में स्थापित यह कंपनी तेल-गैस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर के लिए प्रोडक्ट बनाती है, जैसे ERW पाइप्स और OCTG (Oil Country Tubular Goods). सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 68.87 फीसदी से बढ़ाकर 69.05 फीसदी कर ली. कंपनी का मार्केट कैप 7,645 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 570.55 रुपये पर बंद हुआ. ये अपने पिछले भाव के मुकाबले 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले 5 साल में स्टॉक के भाव में 406.59 फीसदी की तेजी आई है.
Kajaria Ceramics Ltd
Kajaria Ceramics भारत की सबसे बड़ी सिरेमिक और विट्रीफाइड टाइल्स निर्माता कंपनी है. कंपनी के पास 90.50 मिलियन वर्गमीटर की वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी है और यह भारत और नेपाल में 9 प्लांट्स संचालित करती है. इसके प्रमुख ब्रांड- Kajaria, GresBond, और Eternity हैं. सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 47.48 फीसदी से बढ़ाकर 47.61 फीसदी की. कंपनी का मार्केट कैप 19,247 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,208.45 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 साल में स्टॉक में 109 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Ambuja Cements Ltd
Ambuja Cements, Adani Group की प्रमुख सीमेंट कंपनी है, जो भारत में सीमेंट और क्लिंकर का उत्पादन करती है. कंपनी ने हाल के वर्षों में Sanghi Industries, Penna Cement और Orient Cement जैसी कंपनियों का अधिग्रहण करके अपनी स्थिति और मजबूत की है. सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.57 फीसदी से बढ़कर 67.68 फीसदी हो गई. कंपनी का मार्केट कैप 1,37,297 करोड़ रुपये है और शेयर 555.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले पांच साल में 123.07 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा Nifty 50! ये 6 बड़े फैक्टर दे सकते हैं बाजार को रफ्तार; जानें डिटेल में
इन्फ्रा सेक्टर की इन कंपनियों में जबरदस्त तेजी, पिछले तीन वर्षों में दिया 700 फीसदी तक रिटर्न; जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ
