इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख

सिर्फ 12 महीनों में 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. iStreet Network और Vas Infrastructure जैसे स्टॉक्स ने 575 फीसदी से लेकर 1573 फीसदी तक का रिटर्न दिया. अगर किसी ने इनमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लाखों में होती.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny stocks: पेनी स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर अक्सर बनी रहती है. ये स्टॉक्स आमतौर पर कम कीमत वाले और कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयर होते हैं. ये शेयर बाजार में कम दाम पर उपलब्ध होते हैं, जिस कारण इनमें निवेश करना छोटे निवेशकों के लिए आसान होता है. हालांकि इनमें जोखिम भी अधिक होता है, लेकिन जब ये चलते हैं तो बेहतरीन रिटर्न देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले एक वर्ष में 1,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

आईस्ट्रीट नेटवर्क लिमिटेड (iStreet Network Limited)

यह कंपनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके शेयरों ने नवंबर 2024 में 2.90 रुपये के स्तर से उछलकर अक्टूबर 2025 में 48.87 रुपये तक की ऊंचाई छू ली. यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी कीमत लगभग 16.85 लाख रुपये हो गई होती. पिछले एक साल में इसमें 1573.63 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसका मार्केट कैप 104 करोड़ रुपये है.

राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Rajasthan Tube Manufacturing Company Limited)

इस कंपनी के शेयरों ने भी जबरदस्त उछाल दिखाया है. शेयर का भाव 3.06 रुपये से बढ़कर 41.98 रुपये तक पहुंच गया. यानी 1 लाख रुपये का निवेश आज लगभग 13.57 लाख रुपये के बराबर हो गया है. बीते एक साल में इसने 1099.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 189 करोड़ रुपये है.

वी आर वुडआर्ट लिमिटेड (V R Woodart Limited)

इस कंपनी के शेयरों ने 4.80 रुपये से अपनी यात्रा शुरू करके 55.40 रुपये का स्तर छुआ है. इस दौरान निवेशकों के 1 लाख रुपये 11.54 लाख रुपये से अधिक में तब्दील हो गए. कंपनी ने बीते एक साल में 1054 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 83 करोड़ रुपये है.

युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Yuvraaj Hygiene Products Limited)

हाइजीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 2.04 रुपये से बढ़कर 16 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस तरह 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 7.83 लाख रुपये का हो गया है. कंपनी ने बीते एक वर्ष में 684.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 145 करोड़ रुपये है.

वास इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Vas Infrastructure Limited)

रियल एस्टेट डेवलपमेंट में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर 3.48 रुपये से बढ़कर 29.05 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को लगभग 8.35 लाख रुपये में बदल दिया है. पिछले एक साल में इसने 575.58 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 44 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: मंडे को फोकस में रहेगा आशीष कचोलिया वाला ये स्टॉक, 700% से ज्यादा उछला है भाव; EGM में मिली कई मंजूरी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.