मंडे को फोकस में रहेगा आशीष कचोलिया वाला ये स्टॉक, 700% से ज्यादा उछला है भाव; EGM में मिली कई मंजूरी

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस कंपनी का शेयर सोमवार, 27 अक्टूबर को निवेशकों की निगाह में रहेगा. कंपनी ने शनिवार, 25 अक्टूबर को EGM में बोनस शेयरों का इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी को मंजूरी दी. स्टॉक ने हाल के समय में मजबूत रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में यह 728.87 फीसदी तक बढ़ा है.

आशीष कचोलिया स्टॉक्स. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Fineotex Chemical Share EGM Meeting: निवेशकों की नजर आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स पर बनी रहती है. इसी तर्ज पर एक और स्टॉक है जिसमें दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने पैसे लगाए हैं और वह सोमवार, 27 अक्टूबर को निवेशकों को फोकस में रहने वाला है. जिस स्टॉक की हम बात कर रहे हैं उसका नाम फाइनोटेक्स केमिकल है. दरअसल कंपनी ने शनिवार, 25 अक्टूबर को अपना एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) सफलतापूर्वक आयोजित किया. इससे इतर, रिटर्न के मोर्चे पर भी इस स्टॉक ने निवेशकों को काफी खुश किया है. आइए विस्तार में जानते हैं.

EGM में क्या हुआ?

कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 25 अक्टूबर 2025 को 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये EGM आयोजित किया गया. बैठक में शेयरधारकों ने तीन प्रमुख प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी-

  • बोनस शेयरों का इश्यू
  • इक्विटी शेयरों का सबडिवीजन (स्टॉक स्प्लिट)
  • अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी

कुल 74,267,628 वोट डाले गए, जो कंपनी की कुल जारी इक्विटी का 64.82 फीसदी है. सभी प्रस्तावों को 99.99 फीसदी वोटों से हरी झंडी मिली. प्रमोटर्स, पब्लिक संस्थान और गैर-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सभी प्रस्तावों का समर्थन किया. ई-वोटिंग प्रक्रिया और परिणाम की जांच HSPN & Associates LLP के हेमंत शेठे ने की और इसे BSE और NSE को SEBI (LODR) 2015 के नियमों के अनुसार रिपोर्ट किया गया.

क्या है शेयरों का हाल?

शुक्रवार, 27 अक्टूबर को फाइनोटेक्स केमिकल के शेयर 256.12 रुपये पर कारोबार करते हुए 3.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. पिछले सप्ताहभर में कंपनी के शेयरों का भाव 4.49 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, सालभर में स्टॉक में गिरावट आई है, इस दौरान भाव 30 फीसदी तक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयरों ने अच्छी बढ़त दिखाते हुए रिटर्न दिए हैं. 5 साल में स्टॉक की कीमत में 728.87 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 2,933 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने 2.62 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. वह काफी समय से कंपनी में स्टेक खरीद कर रखें हैं.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की जानकारी

27 सितंबर 2025 को कंपनी ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा था कि हर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को दो 1 रुपये शेयरों में बांटा जाएगा. साथ ही बोनस शेयर 4:1 के रेशियो में जारी किए जाएंगे, यानी हर शेयरधारी को चार बोनस शेयर मिलेंगे. शेयर सबडिवीजन के बाद, कंपनी की पेड-अप और सब्सक्राइब्ड कैपिटल 11,45,75,090 शेयरों से बढ़कर 22,91,50,180 शेयर हो जाएगी. अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल भी 2 रुपये वाले 14,00,00,000 शेयरों से बढ़कर 1 रुपये वाले 120,00,00,000 शेयर हो जाएगी. कंपनी का लक्ष्य है कि यह कॉर्पोरेट कार्रवाई 25 नवंबर 2025 तक पूरी हो जाए, बशर्ते सभी नियामक अनुमोदन मिल जाए.

ये भी पढ़ें- Infosys ने किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 10 साल का सबसे बड़ा डिविडेंड; जानें क्या है रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.