बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा, सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर राजद की सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दी जाएगी. साथ ही पंचायत सदस्यों के भत्ते दोगुने करने, नाइयों और कुम्हारों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने और जीविका दीदी को स्थायी करने का वादा किया गया है.

तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने के लिए कई वादे कर रही हैं. इसी कड़ी में चुनाव से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर और पेंशन योजना लागू की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने पंचायत सदस्यों के भत्ते को लेकर भी अहम घोषणाएं की हैं.

पंचायत सदस्यों के भत्ते दोगुने करने की घोषणा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया कि पंचायत सदस्यों के भत्ते दोगुने कर दिए जाएंगे. यादव ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम कुछ घोषणाएं करना चाहते हैं. अगर राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है, तो बिहार के पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के भत्ते को दोगुना कर दिया जाएगा. बिहार के पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.”

ब्याज मुक्त लोन का ऐलान

पंचायत सदस्यों के अलावा, यादव ने राज्य के जनवितरणकर्ताओं के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने वादा किया कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है, तो जनवितरणकर्ताओं की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, नाइयों और कुम्हारों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. यादव ने प्रेस को बताया, “अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है, तो हम राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के वितरकों की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में भारी बढ़ोतरी करेंगे.

इसके अलावा, हम राज्य के नाइयों, मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और बढ़ईयों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देंगे.” यादव का मानना है कि इस कदम से लोहार, कुम्हार और कई अन्य समुदायों के लोगों को लाभ होगा, क्योंकि इससे उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी.

जीविका दीदी को किया जाएगा स्थायी

इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने घोषणा की थी कि राज्य में वर्तमान में संविदा पर ‘जीविका दीदी’ के रूप में कार्यरत महिलाओं को, अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो स्थायी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इन महिला कर्मचारियों का वेतन 30,000 रुपये प्रति माह होगा. इसके अलावा, सरकार 2,000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता और 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज भी देगी.

यह भी पढ़ें: इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख