Market Outlook 27 Oct: ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन की जंग में फंसा निफ्टी, 25500–26300 बना अखाड़ा; क्या हो F&O में रणनीति?

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों में मजबूत रैली के बाद 26000 के करीब खड़े हैं. Option Chain डाटा और एक्सपर्ट एनालिसिस से यह साफ हो जाता है कि आने वाले वीक में बाजार में तेजी और कमजोरी दोनों के संकेत मौजूद हैं. 25,500 से 26,300 का दायरा तय करेगा कि अगला बड़ा मूव किस दिशा में होगा.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि US-India ट्रेड डील को लेकर मिल रहे पॉजिटिव संकेत और विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से बाजार का अंडरटोन बुलिश बना हुआ है. लेकिन, साथ ही शुक्रवार को टॉप पर हुई मुनाफावसूली और आने वाले दिनों के कई अहम घटनाक्रमों को लेकर अब निवेशकों में सतर्कता रुख भी देखने को मिल रहा है.

F&O में कहां है सपोर्ट और रेजिस्टेंस?

निफ्टी की 28 अक्टूबर की वीकली एक्सपायरी के लिए Call OI 26,000–26,100 और 26,200 के स्ट्राइक पर सबसे अधिक है, जो इसे Resistance Zone बनाता है. वहीं Put साइड पर 25,800–25,900 और 26,000 पर बड़ा OI दिखा, जिससे यह सपोर्ट जोन बना हुआ है. Option Chain डाटा से पता चलता है कि निफ्टी 25,800–26,200 के बीच रेंज बाउंड है. ट्रेडर्स को बड़े मूव के लिए ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन का इंतजार है.

क्या हो सकती है रणनीति?

ज्यादातर एक्सपर्ट का यही मानना है कि Call साइड पर 26,000–26,200 के स्ट्राइक में भारी OI होने के कारण, अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर 15 मिनट तक टिकता है, तो 26,000 CE में शॉर्ट-कवरिंग के चलते तेजी आ सकती है. इससे अगला टारगेट 26,120–26,200 तक हो सकता है. वहीं, Put साइड में 25,800 बड़ा सपोर्ट है. ये लेवल टूटता है, तो 25,800 PE में तेजी के साथ निफ्टी 25,700–25,620 तक गिर सकता है. 25,900–26,000 का दायरा नो-ट्रेड जोन रहेगा.

शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन संभव

SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक निफ्टी ने पिछले चार सेशन में मजबूत रैली दिखाई, लेकिन शुक्रवार को 90 अंक से ज्यादा की कमजोरी के साथ 25,795 पर बंद हुआ, जिससे शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन की संभावना बढ़ गई है. 25,950–26,000 जोन रेजिस्टेंस और 25,550–25,500 सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं.

प्रॉफिट बुकिंग हुई हावी

Asit C. Mehta Investment Interrmediates के Hrishikesh Yedve का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर बड़ी रेड कैंडल से बिकवाली के संकेत मिले हैं, हालांकि, वीकली चार्ट पर स्पिनिंग टॉप पैटर्न ने हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग को दिखाया है. फिलहाल 26,100 रेजिस्टेंस और 25,670–25,450 सपोर्ट हैं.

रैली की संभावना बरकरार

LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक निफ्टी का RSI अब भी हाई-मोमेंटम जोन में है. इसके अलावा इंडेक्स 21-EMA के ऊपर स्थिर है. ऐसे में अब भी शॉर्ट-टर्म में 26,000–26,200 तक रैली की संभावना है, जबकि 25,700 सपोर्ट जोन है.

ये फैक्टर रहेंगे बाजार पर हावी

US Fed की संभावित 25 बेसिस पॉइंट रेट कट, भारत-अमेरिका ट्रेड डील के प्रगति संकेत और Crude Oil प्राइस मूवमेंट ने बाजार में बुलिश सेंटिमेंट को मजबूती दी है. इसके अलावा, DIIs की लगातार खरीदारी और FII की हल्की खरीदारी से भी बाजार में सपोर्ट बना हुआ है.

निर्णायक होगा यह सप्ताह

निफ्टी आगे किस दिशा में जाएगा, इसके लिए यह सप्ताह निर्णायक साबित हो सकता है. Option Chain और एक्सपर्ट एनालिसिस के मुताबिक फिलहाल बाजार रेंज बाउंड है. लेकिन अगर यह 26,200 के ऊपर टिकता है, तो शॉर्ट-कवरिंग के साथ नया ऑल टाइम हाई बन सकता है. वहीं, अगर 25,800 के नीचे जाता है, तो यह ट्रेंड रिवर्सल की शुरुआत हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें