इन्फ्रा सेक्टर की इन कंपनियों में जबरदस्त तेजी, पिछले तीन वर्षों में दिया 700 फीसदी तक रिटर्न; जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. सरकार के निवेश से इस सेक्टर को नई रफ्तार मिली है. RVNL, NBCC और केमिन्डिया प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में 400 फीसदी से 700 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. जानें किन कंपनियों ने कमाल किया है.
Infrastructure stocks: भारत के आर्थिक पहिये को गति देने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ने निवेशकों के लिए सुनहरे मौके पैदा किए हैं. हाल के वर्षों में सरकार के भारी निवेश ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इसका सीधा फायदा इन्फ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को मिला है, जिनमें से कुछ ने तो जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. कई कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में 400 फीसदी से लेकर 700 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में Nifty 50 ने महज 45.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. तो चलिए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने दमदार रिटर्न दिया है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को सबसे ज्यादा खुश किया है. 68,701 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले तीन सालों में 725.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 501.55 रुपये से 34.31 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक संभावित अवसर हो सकता है. कंपनी के पास अगस्त 2025 तक 1.01 लाख करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो भविष्य में आय की स्थिरता का संकेत देता है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 329.45 रुपये पर पहुंच गया.
केमिन्डिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में Design, Engineering और Construction (EPC) सर्विस देने वाली इस कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 556.80 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 13,742 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 15 फीसदी नीचे है. कंपनी के पास Q1 FY26 तक 18,820 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.34 फीसदी गिरकर 799.65 रुपये पर बंद हुआ है.
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली इस नवरत्न कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 409.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. 30,146 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.19 फीसदी बढ़कर 111.69 रुपये पर पहुंच गया. शेयर अभी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 15 फीसदी नीचे है. Q1 FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 1,20,307 करोड़ रुपये का रहा है.
यह भी पढ़ें: इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा Nifty 50! ये 6 बड़े फैक्टर दे सकते हैं बाजार को रफ्तार; जानें डिटेल में
1088% तक का रिटर्न! प्रमोटर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, Adani Green सहित इन 5 स्टॉक्स में दिखा पॉजिटिव रुख; रखें रडार पर
रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ
