LIC ने बढ़ाई निवेशकों की खुशी, लॉन्च किए दो नए प्लान; जानिए क्या है खास
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 4 जुलाई 2025 को दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं. इसमें ‘नव जीवन श्री’ और ‘नव जीवन श्री – सिंगल प्रीमियम’शामिल है. इसमें नियमित प्रीमियम और एकमुश्त निवेश दोनों के विकल्प उपलब्ध हैं. यह योजना बच्चों की शिक्षा, रिटायरमेंट और जीवन की प्रमुख आवश्यकताओं के लिए एक सुरक्षित फंड बनाने में मदद करती है.

LIC new plans: क्या आप ऐसी योजना की तलाश में हैं जो आपकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बीमा सुरक्षा और आकर्षक रिटर्न भी प्रदान करे? भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आपके लिए दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, जिनमें नव जीवन श्री और नव जीवन श्री – सिंगल प्रीमियम शामिल हैं. ये योजनाएं न केवल आपके निवेश को सुरक्षित रखती हैं, बल्कि लाभ भी प्रदान करती हैं. LIC ने इन योजनाओं को 4 जुलाई 2025 को लॉन्च किया है. ये नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड योजनाएं हैं, जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना गारंटीड रिटर्न देती हैं.
चाहे आप नियमित प्रीमियम भरना चाहते हों या एकमुश्त निवेश करना चाहते हों, LIC के ये नए प्लान आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर विकल्प हैं. कंपनी का कहना है कि ये योजनाएं बचत और सुरक्षा का मेल प्रस्तुत करती हैं और जीवन के विभिन्न चरणों में वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड निर्माण में सहायक हैं.
क्या है ‘नव जीवन श्री’
LIC के अनुसार, नव जीवन श्री एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है, जिसमें पॉलिसीधारक नियमित किश्तों में प्रीमियम जमा कर फंड तैयार कर सकता है. यह योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में बचत और जीवन बीमा सुरक्षा चाहते हैं. इस योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा के साथ-साथ एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड एडिशन का लाभ भी प्राप्त होता है.
‘नव जीवन श्री – सिंगल प्रीमियम’ में क्या है खास
दूसरी योजना नव जीवन श्री – सिंगल प्रीमियम के तहत पॉलिसीधारक को एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यह उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो एक बार में निवेश कर भविष्य के लिए सुनिश्चित फंड और बीमा सुरक्षा चाहते हैं. इस योजना में भी पूरे पॉलिसी कार्यकाल में गारंटीड एडिशन का लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: 9 जुलाई से पहले ही समझौता संभव, एग्रीकल्चर और ऑटोमोबाइल पर फंसा मामला
भरोसेमंद विकल्प
LIC का कहना है कि वर्तमान समय में जब ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, ऐसे में ये दोनों योजनाएं निवेशकों को गारंटीड एडिशन का लाभ देकर वित्तीय स्थिरता प्रदान करती हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य यह है कि पॉलिसीधारक अपने जीवन की प्रमुख आवश्यकताओं जैसे बच्चों की शिक्षा, शादी, रिटायरमेंट या आपात स्थिति के लिए एक सुरक्षित फंड तैयार कर सकें.
Latest Stories

कार-बाइक से स्टंट करते गई जान तो नहीं मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, सुप्रीम कोर्ट का फैसला; टशन है रिस्की

इंश्योरेंस को लेकर Gen-Z पहले से तैयार, रिसर्च के लिए Gen-AI पर बढ़ा भरोसा: पॉलिसीबाजार सर्वे

डॉक्टर दिखाना, टेस्ट करवाना और दवा लेना, सब कवर करेगा अब नया OPD कवर प्लान; जानें प्रीमियम और डिस्काउंट
