ऑपरेशन सिंदूर का चीन ने लैब की तरह किया इस्तेमाल, भारत ने भी सीखे कई सबक: ले. जनरल आर आर सिंह
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. लेकिन, चीन ने चालाकी दिखाते हुए पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक रखकर भारतीय सेना के शौर्य को परखना चाहा. हालांकि, पाकिस्तान के साथ चीन और तुर्किये मिलकर भी भारत की बराबरी नहीं कर पाए.

भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने शुक्रवार को फिक्की के एक कार्यक्रम में बताया कि किस तरह चीन ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को एक लैब की तरह इस्तेमाल किया. न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजी विषय पर बोलते हुए ले. जनरल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को खुलकर समर्थन दिया और पाकिस्तान के जरिये भारत के खिलाफ अपने हथियारों की लाइव टेस्टिंग की थी. हालांकि, यह बात अलग है कि चीन और पाकिस्तान को इस संघर्ष में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और भारत से सीजफायर की गुहार करनी पड़ी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पास फिलहाल मौजूदा 81% मिलिट्री हार्डवेयर चीन से संबंध रखता है.
पाकिस्तान ने कंधे पर चीन-तुर्किये की बंदूक
ले. जनरल सिंह ने कहा कि भारत के सामने देखेन के लिए भले ही पाकिस्तान था. लेकिन, असल में पाकिस्तान के कंधे पर चीन और तुर्किय ने बंदूक रखी थी. पाकिस्तान को चीन और तुर्किये ने खुलकर समर्थन दिया और इस संघर्ष में लाइव लैब की तरह अपने हथियारों का परीक्षण किया.
एयर डिफेंस सिस्टम अहम साबित हुआ
ले. जनरल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा एयर डिफेंस सिस्टम अहम साबित हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें कई सबक मिले हैं. मसलन, हमें आगे के लिए अपने जनसंख्या केंद्रों की सुरक्षा को भी और मजबूत करना होगा.
हमारे तीन विरोधी
ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबकों को लेकर बात करते हुए ले. जनरल सिंह ने कहा कि हमें अब हमेशा के लिए इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष में हम तीन दुश्मनों के साथ एक साथ लड़ रहे होंगे. ऐसे में हमें अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और ज्यादा मजबूत बनाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को डिफेंस में रिसर्च और डेवलपमेंट पर ज्यादा जोर देना होगा.
Latest Stories

हाईवे पर सफर हुआ सस्ता! सरकार ने टोल टैक्स में की 50% तक की कटौती, जानें नई पॉलिसी का पूरा गणित

India vs China Navy: ड्रैगन के छूटेंगे पसीने, समंदर की सिकंदर बनने की तैयारी में जुटी भारतीय नौसेना

Muizzu को याद आए मोदी! बुलाया मालदीव, इस खास काम के लिए भेजा न्योता
