₹14 से ₹0 हुआ इस IPO का GMP, लेकिन रिटेल निवेशकों ने जताया भरोसा; पहले दिन इतना लगा दांव

मीडिया प्रोडक्शन कंपनी स्टूडियो एलएसडी का एसएमई आईपीओ पहले दिन 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों का सबसे बड़ा योगदान रहा. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह शून्य पर आ गया. कंपनी इस इश्यू के जरिए 70.53 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसकी प्राइस बैंड 51-54 रुपये तय की गई है.

इस IPO का GMP टूटा Image Credit: @AI/Money9live

Studio LSD IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कल यानी मंगलवार, 9 अगस्त का दिन काफी दिलचस्प होने वाला है. मंगलवार को कुल 5 कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. इसमें मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट, दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं. लेकिन हम आज के दिन ओपन हुए एक SME IPO की बात करने वाले हैं जिस इश्यू का नाम Studio LSD है. स्टूडियो एलएसडी को पहले दिन निवेशकों की ओर से अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला लेकिन इसके जीएमपी में बड़ी गिरावट आ गई. आइए विस्तार में बात करते हैं.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

पहले दिन इश्यू को कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (1.89 गुना) थी. इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 0.78 गुना दांव लगाया है. क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स बायर्स का कोटा फिलहाल शून्य है. हालांकि, आने वाले दो दिनों में इश्यू का सब्सक्रिप्शन बढ़ सकता है.

क्या है GMP का हाल?

इश्यू खुलते के साथ ग्रे मार्केट में आईपीओ के जीएमपी में बड़ी गिरावट आई जिसके बाद वह शून्य हो गया. रविवार, 17 अगस्त को आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन इश्यू ओपन होने के साथ ही इश्यू गिर कर 0 हो गया. यानी मौजूदा संकेतों की मानें तो आईपीओ की लिस्टिंग बगैर किसी गेन के हो सकती है. यानी इसकी लिस्टिंग 54 रुपये पर हो सकती है.

IPO की जानकारी

स्टूडियो एलएसडी का इश्यू आज यानी 18 अगस्त को खुला है. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 20 अगस्त तक का समय होगा. कंपनी ने इसके लिए 51 रुपये से 54 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के जरिये कंपनी 70.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इश्यू, दोनों ही शामिल हैं. OFS के जरिये कंपनी 14.85 करोड़ रुपये और फ्रेश इश्यू के जरिये 55.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इसके एक लॉट में 2000 शेयर हैं, यानी इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2,16,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 21 अगस्त को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 25 अगस्त को होने की उम्मीद है.

कंपनी के बारे में

Studio LSD Limited मुंबई स्थित एक मीडिया प्रोडक्शन कंपनी है, जो पूरे भारत में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाने में विशेषज्ञ है. कंपनी की सेवाओं में कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग, लाइन प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट से लेकर स्ट्रैटेजिक कंसल्टेशन तक शामिल हैं. इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विविध है और मैनेजमेंट टीम अनुभवी प्रोफेशनल्स से बनी है, जिन्हें इंडस्ट्री का गहरा अनुभव है. स्टूडियो एलएसडी की खासियत इसकी व्यापक प्रोडक्शन क्षमताएं हैं, जो इसे कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में और भी मजबूत बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Classic Electrodes IPO: सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने भरी उड़ान, जानें क्या करती है कंपनी?