अनलिस्टेड शेयरों में मचा हड़कंप, टूट गए दिग्गज कंपनियों के भाव, इस वजह से भाग रहे निवेशक!

कई अनलिस्टेड शेयर जून की ऊंचाइयों से अब काफी नीचे आ गए हैं. वजह है हाल ही में आए कई IPO, जिनकी कीमतें ग्रे मार्केट के मुकाबले काफी कम तय की गईं. इस वजह से निवेशकों में अनिश्चितता और घबराहट बढ़ गई है.

आईपीओ. Image Credit: Canva

Why unlisted shares fall: साल 2025 की शुरुआत से लगातार चढ़ रहे कई अनलिस्टेड शेयर जून के ऊपरी स्तरों से अब तेजी से टूट गए हैं. वजह है हाल ही में आए कई IPO, जिनकी कीमतें ग्रे मार्केट के मुकाबले काफी कम रखी गईं. इससे निवेशकों का भरोसा हिला और बाजार में पैनिक सेलिंग देखी गई. इस गिरावट का आलम ऐसा रहा कि इसमें बड़े नाम भी नहीं बच पाए. अब सवाल ये है कि इस गिरावट की वजह क्या है?

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

  • Metropolitan Stock Exchange of India (MSEI): जून में जहां शेयर करीब 9 रुपये पर था, अब गिरकर 4.25 रुपये रह गया है. यानी 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट.
  • Matrix Gas Renewable: जून के 68 रुपये से गिरकर अब 34 रुपये पर आ गया है, यानी आधा हो गया.
  • Apollo Green Energy: 200 रुपये से फिसलकर 112 रुपये पर आ गया, लगभग 44 फीसदी की गिरावट.

बड़े नाम भी नहीं बचे

  • ब्लू-चिप कंपनियों में भी भारी गिरावट देखने को मिली.
  • Tata Capital: जून के 1,075 रुपये से गिरकर 765 रुपये पर, यानी 29 फीसदी नीचे.
  • Nayara Energy: जून के 1,400 रुपये से गिरकर 1,000 रुपये पर आ गई.

गिरावट की बड़ी वजह

बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह गिरावट तब शुरू हुई जब HDB Financial ने अपना IPO प्राइस बैंड ग्रे मार्केट उम्मीदों से करीब 40 फीसदी कम तय किया. वहीं, Tata Capital ने अपना राइट्स इश्यू अनलिस्टेड प्राइस से 2.75 गुना कम वैल्यूएशन पर पेश किया. इससे निवेशकों को लगा कि महंगे प्राइस पर मिलने वाले लिस्टिंग गेन की उम्मीद अब पूरी नहीं होगी. इसका नतीजा हुआ कि अनलिस्टेड मार्केट में तेज बिकवाली शुरू हो गई. इसके बाद Vikram Solar और NSDL जैसे IPO भी अपने अनलिस्टेड प्राइस से क्रमश: 15 फीसदी और 22 फीसदी कम दाम पर आए. इससे माहौल और खराब हो गया.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

अन्य बड़े नामों की स्थिति

  • Bira: 16 फीसदी की गिरावट
  • Oyo: 14 फीसदी की गिरावट
  • Pharmeasy, Motilal Oswal Home Finance और NSE: 11 फीसदी से ज्यादा गिरे

वहीं, Lenskart और Pine Labs जैसे शेयर पिछले एक साल से लगभग स्थिर बने हुए हैं और क्रमश: 300 रुपये और 375 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.