Patel Retail IPO: GMP ने मचाया धमाल, दांव से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी, क्या Dmart को देगा चुनौती
महाराष्ट्र की मशहूर सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त से खुलने वाला है, इसमें 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. इसकी विरोधी कंपनियों में डीमार्ट और विशाल मेगा मार्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी की ताकत और कमजोरियां जान लें.

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र की मशहूर सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल का प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 अगस्त यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP पहले से ही तहलका मचा रहा है, जिससे इसके अच्छे मुनाफे के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के नफा-नुकसान और इसकी विरोधी कंपनियों के बारे में जान लीजिए.
GMP दे रहा मुनाफे का सौदा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक पटेल रिटेल आईपीओ का GMP 9 अगस्त 2025 की सुबह 6:56 बजे ₹45 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 255 रुपये के मुकाबले ₹300 पर लिस्ट हाे सकता है. इसमें प्रति शेयर 17.65% के फायदे का अनुमान है. इसके जीएमपी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इससे पहले 17 अगस्त को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 35 रुपये था.
कंपनी की ताकत
- इसका मल्टी-चैनल रेवेन्यू मॉडल है. रिटेल स्टोर कंपनी का मुख्य आधार है, जो ग्राहकों को सीधे सेवा देता है.
- इसके अलावा होलसेल और इंस्टीट्यूशनल सेल्स के तहत कंपनी होटल, रेस्टोरेंट और थोक खरीदारों को सप्लाई करती है.
पटेल रिटेल 35 से ज्यादा देशों में उत्पादों का निर्यात करती है. - कंपनी ने पटेल फ्रेश (दाल, स्टेपल्स), इंडियन चस्का (मसाले, घी, पापड़), ब्लू नेशन (पुरुषों के कपड़े) और पटेल एसेंशियल्स (घरेलू उत्पाद) जैसे ब्रांड्स से मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की है.
- 2021 में लॉन्च हुए “पटेल्स आर मार्ट” ऐप के 86,000 से ज्यादा डाउनलोड्स हैं, जो इसके डिजिटल ग्रोथ को दर्शाते हैं.
- कंपनी का सफर और बिजनेस मॉडल 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ से शुरू हुआ था.
- यहीं पहला “पटेल्स आर मार्ट” स्टोर खोला गया था.
- आज कंपनी के ठाणे और रायगढ़ के इलाकों में 43 स्टोर हैं, जो 1.79 लाख वर्ग फुट के रिटेल स्पेस रखती है.
- पटेल रिटेल 38 कैटेगरी में 10,000 से ज्यादा उत्पाद (SKU) उपलब्ध कराता है. इसमें खाद्य, FMCG, कपड़े, सामान्य सामान और घरेलू जरूरतों की चीजें शामिल हैं.
- कंपनी की खासियत है कि ये कम कीमत में ग्राहकों को सर्विस मुहैया कराती है.
क्या हैं चुनौतियां?
- पटेल रिटेल की चुनौतियां मार्केट के दिग्गज खिलाडि़यों जैसे डीमार्ट और विशाल मेगा मार्ट के आगे टिकने की है. FY25 में 820.69 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ, पटेल रिटेल मिड-कैप खिलाड़ी बना हुआ है, जबकि एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart, 59,358 करोड़ रुपये) और विशाल मेगा मार्ट (10,716 करोड़ रुपये) जैसे बड़े प्रतिस्पर्धी कहीं आगे हैं.
- बड़े खिलाड़ियों को आपूर्तिकर्ताओं के साथ बेहतर सौदेबाजी की ताकत और मजबूत बचत का लाभ मिलता है.
- FY25 में कपंनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो 1.34x रहा, जो DMart (0.04x) और विशाल मेगा मार्ट (0.27x) जैसे क्षेत्र के बड़े खिलाड़ियों से काफी ज्यादा है.
- पटेल रिटेल IPO से जुटाई रकम का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करेगी जिससे डेट टू इक्विटी रेशियो में कमी आने की उम्मीद है.
- हालांकि मार्जिन अभी भी शीर्ष प्रतिस्पर्धियों से कम है. FY25 में EBITDA मार्जिन 7.61% तक सुधरा है, यह छोटे खिलाड़ियों जैसे शीतल यूनिवर्सल (8.8% नेट मार्जिन) की तुलना में कम है.
यह भी पढ़ें: झींगा-टूना मछली बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, 1700 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, अमेरिका से पोलैंड तक फैला कारोबार
IPO डिटेल्स
यह आईपीओ 19 से 21 अगस्त 2025 के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसका प्राइस बैंड 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी IPO से 242.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO में ताजा शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 58 शेयर (लगभग 14,790 रुपये) है. शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

झींगा-टूना मछली बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, 1700 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, अमेरिका से पोलैंड तक फैला कारोबार

₹14 से ₹0 हुआ इस IPO का GMP, लेकिन रिटेल निवेशकों ने जताया भरोसा; पहले दिन इतना लगा दांव

Classic Electrodes IPO: सब्सक्रिप्शन से पहले GMP ने भरी उड़ान, जानें क्या करती है कंपनी?
