मान्यवर से कमाई का मौका, कंपनी देगी 800 फीसदी का डिविडेंड! जानें कब है रिकॉर्ड डेट
मान्यवर ब्रांड की मालिक कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 800 फीसदी यानी 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 और एजीएम की तारीख 4 सितंबर 2025 तय की है. मंजूरी मिलने पर भुगतान 5 सितंबर से होगा.

Manyavar Dividend Record Date: मान्यवर ब्रांड की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 800 फीसदी यानी 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 तय की है. डिविडेंड का पेमेंट कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में अप्रूवल मिलने के बाद किया जाएगा.
800 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश
वेदांत फैशन्स ने मई 2025 में बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा. यह डिविडेंड एक रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा. डिविडेंड पेमेंट एनुअल जनरल मीटिंग में मंजूरी पर निर्भर करेगा.
रिकॉर्ड डेट और एजीएम की तारीख
कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 होगी. वहीं कंपनी की 23वीं एनुअल जनरल मीटिंग 4 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. यदि बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड का पेमेंट 5 सितंबर से शुरू हो जाएगा.
शेयरों में तेजी देखने को मिली
वेदांत फैशन्स लिमिटेड का शेयर 19 अगस्त सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 768 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 18,650 करोड़ रुपये है. इसके शेयर ने अब तक 1,512 रुपये का उच्चतम और 706 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का आरओसीई 25.9 फीसदी और आरओई 22.3 फीसदी दर्ज किया गया है.
पिछले वर्षों का डिविडेंड इतिहास
वेदांत फैशन्स अपने शेयरधारकों को लगातार शानदार डिविडेंड देता आ रहा है. कंपनी ने 6 मई 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया और इसकी एक्स-डिविडेंड डेट 28 अगस्त 2025 तय की. इससे पहले कंपनी ने 2024 में 8.50 रुपये, 2023 में 9 रुपये और 2022 में 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया.
ये भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
1999 में शुरू हुआ था सफर
रवि मोदी ने 1999 में मान्यवर की शुरुआत परिवारिक कारोबार से की और पुरुषों की एथनिक वियर इंडस्ट्री को नया रूप दिया. 2008 में ब्रांड ने बड़े पैमाने पर रिटेल कारोबार शुरू किया और आज 5000 से अधिक कर्मचारियों के साथ वेदांत फैशन्स लिमिटेड के तहत एक अग्रणी नाम बना. शेरवानी, इंडो वेस्टर्न, बंदगला, कुर्ता जैकेट और एक्सेसरीज के साथ मान्यवर ने मार्केट में खास जगह बनाया है.
Latest Stories

छोटे शेयरों का बड़ा धमाल, FIIs को भा रहे स्मॉल कैप्स, बढ़ाई हिस्सेदारी, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर

हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर; RIL ने संभाला मोर्चा

इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
