छोटा शेयर, बड़ा फायदा! कंपनी ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, इस पर ना मात्र का कर्ज
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. बोनस का अनुपात 1:1 होगा. यानी हर एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर पर निवेशकों को एक बोनस शेयर मिलेगा. कौन-कौन से निवेशक बोनस शेयर पाने के लिए हकदार होंगे, इसके लिए कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट घोषित करेगी.

Julien Agro Infratech का शेयर जो अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. इसके शेयरों का भाव 10 रुपये से कम है. अब इस पर एक नया जोरदार अपडेट आया है. कंपनी ने सोमवार, 18 अगस्त को 1:1 बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में मजबूती देखी गई और निवेशकों का रुझान भी बढ़ा. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी पर नाम मात्र के कर्ज है.
बोनस शेयर डिटेल्स
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. बोनस का अनुपात 1:1 होगा. यानी हर एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर पर निवेशकों को एक बोनस शेयर मिलेगा. यह बोनस शेयर सिक्योरिटी प्रीमियम और फ्री रिजर्व से लगभग 29.78 करोड़ रुपये कैपिटलाइज करके दिए जाएंगे. यह फैसला कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद लागू होगा.

रिकॉर्ड डेट
कौन-कौन से निवेशक बोनस शेयर पाने के लिए हकदार होंगे, इसके लिए कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट घोषित करेगी.
Julien Agro Infratech के शेयरों का हाल
सोमवार को Julien Agro Infratech का शेयर BSE पर 8.41 रुपये पर खुला, जो पिछले ट्रेडिंग सेशन के क्लोजिंग प्राइस 8.33 रुपये से थोड़ा ऊपर था. दिन के दौरान इसमें तेजी आई और स्टॉक 8.74 रुपये तक पहुंच गया. यानी इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप 33 करोड़ है. कंपनी पर डेट टू इक्विटी 0.02 है. यानी इस पर कर्ज ना के बराबर है. इसका पीई रेश्यो 10.81 है. हालांकि इंडस्ट्री पीई 60.81 है.
इसे भी पढ़ें- सरप्राइज स्टॉक! मिलेंगे 100 के बदले 1000, खेती-किसानी से जुड़ी है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर शेयर
क्या करती है कंपनी?
जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 1997 को सिल्वरपॉइंट इंफ्राटेक लिमिटेड के नाम से हुई थी. बाद में 25 अगस्त 2023 को इसका नाम बदलकर जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड कर दिया गया. फिलहाल, यह कंपनी लैंड डेवलपमेंट करने, कंस्ट्रक्शन सर्विस देने और सिविल व स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
इसे भी पढ़ें- क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर; RIL ने संभाला मोर्चा

मान्यवर से कमाई का मौका, कंपनी देगी 800 फीसदी का डिविडेंड! जानें कब है रिकॉर्ड डेट

इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
