हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर; RIL ने संभाला मोर्चा

आज, 19 अगस्त को बाजार चढ़कर खुला. ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो यहां भी हल्की तेजी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा Reliance Industries में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 1,412 रुपये के भाव पर चला गया.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की शानदार तेजी के बाद आज भी बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ 81,421 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़कर 24,919 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी और 17 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया के शेयरों में तेजी तो ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिला.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो यहां भी हल्की तेजी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

Reliance Industries में तेजी

आज के कारोबार में Reliance Industries में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 1,412 रुपये के भाव पर चला गया. इसके पीछे की वजह है कि Reliance Consumer Products Ltd (RCPL) ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेज बिज़नेस में एंट्री की है. इसी के चलते शेयरों में हलचल देखने को मिली है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनीओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावअभी का भाव (LTP)% बदलाव
रिलायंस (RELIANCE)1,390.001,411.101,389.101,381.701,407.501.87%
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)1,901.101,925.901,900.001,892.301,925.901.78%
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)4,984.005,036.004,984.004,984.005,034.801.02%
अडानी पोर्ट्स (ADANIPORTS)1,332.001,340.001,325.001,327.201,338.000.81%
एनटीपीसी (NTPC)338.90340.65338.15336.05338.350.68%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनीओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावअभी का भाव (LTP)% बदलाव
बीईएल (BEL)382.50383.70377.50382.50377.90-1.20%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)626.00630.55619.00626.80619.70-1.13%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,400.003,403.903,338.103,383.103,347.80-1.04%
सन फार्मा (SUNPHARMA)1,632.801,635.001,619.101,632.701,622.60-0.62%
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)787.25788.65783.15788.65783.90-0.60%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:14 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 8 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब आधा फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 112 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

सोमवार को बाजार में रही जोरदार तेजी

सोमवार को पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 676 अंक चढ़कर 81,274 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 246 अंक बढ़कर 24,877 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर रहे और 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिला था. मारुति सुजुकी के शेयर में 9.13 फीसदी की बड़ी छलांग लगी, वहीं बजाज फाइनेंस में 5.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.