Stocks to Watch: RIL, Hindustan Zinc, Vedanta समेत आज फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां सुर्खियों में हैं. वजह है इनके बड़े फैसले, हालिया कॉर्पोरेट अपडेट्स और आने वाले नतीजे. आइए जानते हैं किन-किन स्टॉक्स पर आज निवेशकों की नजर रहेगी.

बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. शेयर बाजार में निफ्टी 24,850 के ऊपर बंद हुआ और शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. निफ्टी पर मारुति सुजुकी, नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे थे. इन सब के अलावा आज, 19 अगस्त को बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
Hindustan Zinc
कंपनी ने 10 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाला टेलिंग रीप्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 3,823 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह देश का पहला ऐसा प्लांट होगा जहां पुराने टेलिंग डंप्स से मेटल्स निकाले जाएंगे. यह कदम कंपनी की “2X ग्रोथ प्लान” रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत क्षमता दोगुनी की जानी है.
Vedanta
वेदांता का बोर्ड 21 अगस्त (गुरुवार) को बैठक करेगा जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. अगर डिविडेंड घोषित होता है तो इसके लिए 27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
Vodafone Idea
कर्ज से दबाव में चल रही कंपनी अपने कैपेक्स प्लान के लिए नॉन-बैंकिंग फंडिंग विकल्प तलाश रही है. AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाया को लेकर असमंजस की वजह से पारंपरिक बैंकों से फंडिंग की बातचीत फिलहाल अटकी हुई है.
Airtel
सोमवार को Airtel की सेवाएं देशभर में कई घंटों तक बाधित रहीं. ग्राहक न तो कॉल कर पाए और न ही मोबाइल डेटा चला सके. Downdetector के अनुसार, शिकायतें दोपहर 3 बजे से बढ़नी शुरू हुईं और 4:29 बजे तक 3,600 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं. आमतौर पर कंपनी की शिकायतें सिर्फ कुछ दर्जन ही रहती हैं.
GMR Airports
कंपनी ने अपने 5,000 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड्स को समय से पहले रिडीम करने का नोटिस जारी किया है. इसमें तीन हिस्से शामिल हैं. 1,950 करोड़, 800 करोड़ और 2,250 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स.
Escorts Kubota
कंपनी को हरियाणा जीएसटी एक्ट, 2017 के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) रिफंड के रूप में 46.37 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. कंपनी ने कुल 46.67 करोड़ रुपये का दावा किया था.
इसे भी पढ़ें- 2 दिन में NSDL ने डुबाए 5079 करोड़, फिर भी CDSL से सस्ता, जानें किस मामले में आगे
Reliance Industries
Reliance Consumer Products Ltd (RCPL) ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेज बिजनेस में एंट्री की है. इसके लिए उसने Naturedge Beverages में हिस्सेदारी ली है. यह कंपनी 2018 में सिद्धेश शर्मा (Baidyanath Group) ने शुरू की थी. इसकी मशहूर ब्रांड Shunya है, जो zero-calorie, zero-sugar ड्रिंक है और इसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी जैसे आयुर्वेदिक हर्ब्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर; RIL ने संभाला मोर्चा

मान्यवर से कमाई का मौका, कंपनी देगी 800 फीसदी का डिविडेंड! जानें कब है रिकॉर्ड डेट

इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
