छठ-दिवाली पर रेल टिकट मिलेगी 20 फीसदी सस्ती, यूज करें रेलवे की राउंड ट्रिप बुकिंग स्कीम, ये है तरीका
उत्तर भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. टिकट बुक करना मुश्किल होता है, लेकिन रेल मंत्रालय ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसमें आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कर 20 फीसदी डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस स्कीम का लाभ लेकर टिकट की बुकिंग कैसे करें, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

How to Book Train Ticket by Round Trip Scheme: उत्तर भारत में अगले दो महीने तक त्योहारों का मौसम रहने वाला है. 22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत, दिवाली और छठ पूजा की वजह से अक्टूबर तक ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही जिन्हें टिकट मिलती है और उन्हें धक्का-मुक्की से होकर गुजरना होता है. अपने शहर, गांव और घर जाने की ही नहीं वापस लौटने की वजह से भी ट्रेनों में क्षमता से अधिक भीड़ हो जाती है. इसलिए रेल मंत्रालय ने हाल ही में एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है, जिसके माध्यम से आप ना सिर्फ अपने घर जाने का बल्कि वापस लौटने का टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं, वो भी 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ. इस स्कीम का नाम है इंडियन रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम (Indian Railways Round Trip Scheme). यानी इससे ना सिर्फ एक साथ आने और जाने की बुकिंग होगी, बल्कि कम कीमत पर भी बुकिंग होगी.
क्या है Round Trip Scheme?
इंडियन रेलवे राउंड ट्रिप स्कीम के माध्यम से आप कहीं जाने और वहां से लौटने के लिए एक साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग आप IRCTC ऐप से कर सकते हैं. रिटर्न टिकट पर आपको 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी अब टिकट आसान ही नहीं बल्कि सस्ते भी होंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच शुरू हो और वापसी की तारीख 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हो. अगर ऐसा है तो आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
ऐसे करें बुकिंग
- IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप खोलें और “Train” पर टैप करें.
- TRAIN पेज पर जाएं और Festival Round Trip का चयन करें.
- स्कीम की जानकारी ध्यान से पढ़ें और शर्तों को समझकर आगे बढ़ें.
- केवल आने वाली यात्रा (ONWARD) के लिए ट्रेन खोजें, जो 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की हो. ये तारीखें ट्रेन के डिपार्चर का है.
- ट्रेन और अपनी क्लास चुनें (Flex/Dynamic fare ट्रेनों को छोड़कर) और जांचें कि “CNF/Confirmed Availability” दिखे.
- यात्रा के लिए आने वाली यात्रा के दौरान बुकिंग करें।
- यात्री का डिटेल्स भरें, जिसे वापसी यात्रा के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके.
- Proceed to Pay पर टैप करें.
- पेमेंट होने के बाद, Booking Confirmation Page खुलेगी, जिसमें “Book Return Journey (20% Discount)” / “Book Return Journey (Discounted)” विकल्प और शर्तें दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: CBDT का बड़ा ऐलान, 2021-22 और 2022-23 के लिए ITR-U फाइलिंग शुरू, जानें कौन कर सकते हैं रिटर्न दाखिल
रिटर्न टिकट की बुकिंग ऐसे करें
- वापसी यात्रा की टिकट बुकिंग IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप से राउंड ट्रिप स्कीम के तहत करें.
- वापसी यात्रा की तारीखें 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक होनी चाहिए.
- जब एक साइड वाली यात्रा बुक हो जाए, तो इन स्टेप को फॉलो करें –
- ऑप्शन 1: बुकिंग कन्फर्मेशन पेज से “Book Return Journey (20% Discount)” या “Book Return Journey (Discounted)” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन 2: माई बुकिंग सेक्शन में जाएं, आने वाली यात्रा के PNR पर टैप करें. टिकट डिटेल्स पेज खुलेगा.
- टिकट डिटेल्स पेज पर “Book Return Journey (20% Discount)” या “Book Return Journey (Discounted)” बटन पर टैप करें.
- सारी जानकारी चेक करें और बुकिंग के लिए कन्फर्म करें.
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पहले से चुने गए स्टेशन को आप बदल नहीं सकते हैं.
- क्लास चुनें, वापसी यात्रा का किराया 20 फीसदी कम होगा.
- सारी डिटेल्स चेक करें, “Proceed to Pay” पर टैप करें.
- पेमेंट होने के बाद, वापसी यात्रा का PNR जनरेट हो जाएगा.
Latest Stories

CBDT का बड़ा ऐलान, 2021-22 और 2022-23 के लिए ITR-U फाइलिंग शुरू, जानें कौन कर सकते हैं रिटर्न दाखिल

मार्केट वोलैटिलिटी से बचने को Bonds में करें इन्वेस्ट, समझ लें 5 सबसे बड़े रिस्क और बचने की स्ट्रैटेजी

EPF में हर महीने ₹5000 जमा कर बनाइए ₹3.8 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, समझें पूरा गणित
