छोटे शेयरों का बड़ा धमाल, FIIs को भा रहे स्‍मॉल कैप्‍स, बढ़ाई हिस्‍सेदारी, इन 5 स्टॉक्‍स पर रखें नजर

आमतौर पर विदेशी संस्‍थागतों की पहली पसंद लार्ज कैप कंपनियां होती हैं, लेकिन इन दिनों कुछ स्‍मॉल कैप कंपनियां भी इन्‍हें लुभा रही हैं. इन कंपनियों के शेयरों ने सालभर में 100 फीसदी या इससे ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. साथ ही इनका वित्‍तीय प्रदर्शन भी अच्‍छा रहा है.

स्मॉलकैप स्टॉक Image Credit: @Tv9

FIIs stake in small cap companies: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) आमतौर पर ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं जिनके फंडामेंटल मजबूत हो और उनके शेयरों का रिटर्न बढि़या रहा हो. यही वजह है कि लार्ज कैप शेयर अक्‍सर उनकी पोर्टफोलियो का हिस्‍सा होते हैं, लेकिन अब विदेशी निवेशकों को स्‍मॉल कैप शेयर भी लुभा रहे हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने चुनिंदा छोटी कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. उन्‍होंने ऐसे स्‍टॉकस पर दांव लगाया है जिन्‍होंने अच्‍छा रिटर्न दिया है. आज हम आपको ऐसी ही 5 कंपनियों के बारे में बताएंगे.

Camlin Fine Sciences

केमिकल कंपनी कैमलिन फाइन साइंसेज के शेयर 2025 में 100% से ज्यादा उछले हैं. इसकी वर्तमान कीमत 207.05 रुपये है. कंपनी के शेयरों की बेहतर स्‍थिति और फ्यूचर प्‍लान को देखते हुए FIIs ने इसमें अपनी हिस्सेदारी मार्च 2025 में 1.47% से बढ़कर जून 2025 में 2.88% की है.

कपंनी का कारोबार

कैमलिन फाइन के चार प्रमुख वर्टिकल्स—शेल्फ-लाइफ सॉल्यूशंस, परफॉर्मेंस केमिकल्स, अरोमा इंग्रीडिएंट्स है. कंपनी की शुरुआत 2019 में हुई थी. इसने हेल्थ एंड वेलनेस सेगमेंट में वैश्विक स्तर पर स्‍थापित किया है. कैमलिन 80 से ज्यादा देशों में 1,250 से अधिक ग्राहकों जैसे शेल, कारगिल, लॉकहीड मार्टिन, क्लैरिएंट और अडानी विल्मर को सर्विस देती है. इसका 85% रेवेन्‍यू निर्यात से और बाकी घरेलू बिक्री से आता है. नौ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ इसकी कुल क्षमता 61,000 मीट्रिक टन से ज्यादा है.

विवरणFY24 (₹ करोड़ में)FY25 (₹ करोड़ में)वृद्धि (%) / टिप्पणी
कुल समेकित राजस्व (Revenue)₹1,450 करोड़₹1,670 करोड़↑ 15.2%
कोर बिजनेस से राजस्व↑ लगभग 15%अनुमानित वृद्धि
EBITDA₹184 करोड़₹208 करोड़↑ 13% लगभग
EBITDA मार्जिन~12.5%~12.5%मूल्य में नरमी के बावजूद स्थिर

Gabriel India

ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता गेब्रियल इंडिया में भी FIIs की हिस्सेदारी 5.23% से बढ़कर 5.97% हो गई है. इसके शेयरों ने 2025 में 138 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. शेयरों की वर्तमान कीमत 1167.10 रुपये है. आनंद ग्रुप से जुड़ी यह कंपनी OEM, आफ्टरमार्केट और निर्यात क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखती है.

कंपनी का कारोबार

यह कंपनी 500 से ज्यादा राइड कंट्रोल प्रोडक्ट्स जैसे शॉक एब्जॉर्बर, स्ट्रट्स और फ्रंट फोर्क्स बनाती है. टू-व्हीलर सेगमेंट में यह टॉप तीन में है. वहीं थ्री-व्हीलर में 89% मार्केट शेयर के साथ ये लीडर है. यह राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत कोच के लिए डैम्पर्स बनाने वाली पहली स्वदेशी कंपनी भी है. इसके ग्राहकों में बजाज, महिंद्रा, होंडा, रॉयल एनफील्ड, मारुति सुजुकी, यामाहा, रेनो, स्कोडा, वोक्सवैगन, अशोक लेलैंड और भारतीय रेलवे शामिल हैं.

विवरणFY25 आँकड़ेटिप्पणी / वृद्धि
समेकित राजस्व (Consolidated Revenue)₹4,060 करोड़वर्ष-दर-वर्ष (YoY) वृद्धि 19.4%
EBITDA₹392 करोड़
EBITDA मार्जिन9.6%
कर पश्चात लाभ (Profit After Tax)₹245 करोड़

Axiscades Technologies

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली Axiscades टेक्नोलॉजीज के शेयर 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसने साल भर में 123 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. शेयर की वर्तमान कीमत 1147 रुपये है. कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए FIIs ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 0.69% से बढ़कर 1.62% कर दी है.

कंपनी का कारोबार

कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, एनर्जी, सेमीकंडक्टर और हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है. इसमें एम्बेडेड सॉफ्टवेयर, डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टेस्ट सॉल्यूशंस और आफ्टरमार्केट सर्विसेज शामिल हैं. FY25 में इसका 30% रेवेन्‍यू एयरोस्पेस से आया, और हाल ही में कंपनी ने 18 मिलियन डॉलर का एक OEM डील किया, जो पांच साल के लिए है.

विवरणFY25 आँकड़ेटिप्पणी / YoY वृद्धि
समेकित राजस्व (Consolidated Revenue)₹1,030 करोड़7.9% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि
EBITDA₹142 करोड़17% YoY वृद्धि (वन-ऑफ लागत को छोड़कर)
कर पश्चात लाभ (Profit After Tax – PAT)₹75.26 करोड़2.25 गुना की वृद्धि

Zinka Logistics Solutions (BlackBuck)

लॉजिस्टिक्स-टेक कंपनी जिन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (ब्लैकबक) के शेयरों ने भी 2025 में दमदार रिटर्न दिया है. इसकी कीमत अभी 573 रुपये है. इसने सालभर में 104 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. FIIs की हिस्सेदारी इसमें 11.6% से बढ़कर 20% से ज्यादा हो गई है. हाल ही में 550 करोड़ रुपये के IPO के साथ यह कंपनी बाजार में लिस्‍ट हुई थी.

कंपनी का कारोबार

ब्लैकबक ब्रांड के तहत डिजिटल ट्रकिंग प्लेटफॉर्म चलाती है. यह टोलिंग, वाहन ट्रैकिंग, फ्यूल मैनेजमेंट, पेमेंट्स, वाहन फाइनेंसिंग और लोड ब्रोकरेज जैसी सेवाएं देती है. एसेट-लाइट और प्लेटफॉर्म-आधारित मॉडल के साथ यह हाई ऑपरेटिंग लिवरेज और बढ़ती मुनाफेदारी से बेहतर रेवेन्‍यू जनरेट कर रही है.

विवरणQ1FY26 आँकड़ेYoY तुलना / टिप्पणी
कुल आय (Total Income)₹160 करोड़62-63% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि
परिचालन से राजस्व (Revenue from Ops)₹144 करोड़
EBITDA (रिपोर्टेड)₹40 करोड़4 गुना वृद्धि
EBITDA मार्जिन36%पिछली तिमाही में 13% था
कर पश्चात लाभ (PAT)₹34 करोड़
परिचालन नकद प्रवाह (Operating Cash Flow)₹63 करोड़अग्रिम सब्सक्रिप्शन संग्रह से सहायता मिली

यह भी पढ़ें: चीन का भारत को बड़ा तोहफा! रेअर अर्थ मैगनेट-फर्टिलाइजर-टनल बोरिंग मशीन से प्रतिबंध हटाया-रिपोर्ट

Force Motors

ऑटो सेक्‍टर की इस स्‍मॉल कैप कंपनी पर भी विदेशी निवेशकों ने भरोसा दिखाया है. फोर्स मोटर्स के शेयर 2025 में 147% की शानदार बढ़त के साथ चमके हैं. FIIs की हिस्सेदारी 8.36% से बढ़कर 9.8% हो गई है.

कंपनी का कारोबार

अभय फिरोदिया ग्रुप की यह प्रमुख कंपनी छोटे और हल्के कमर्शियल वाहन, मल्टी-यूटिलिटी वाहन और कृषि ट्रैक्टर बनाती है. मिडिल ईस्‍ट, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में इसके प्रोडक्‍ट निर्यात होते हैं.

विवरणFY24 आँकड़ेFY25 आँकड़ेYoY वृद्धि / टिप्पणी
शुद्ध लाभ (Profit After Tax – PAT)₹390 करोड़₹800 करोड़2 गुना से अधिक वृद्धि
निवल संपत्ति (Net Worth)₹2,402 करोड़

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.