12 महीने में 45% तक होगी कमाई, इन 6 स्टॉक्स में बनेंगे मौके! इन 5 दिग्गजों ने बताया क्यों हैं फायदे का सौदा
शेयर बाजार में 19 अगस्त को मामूली बढ़त देखने को मिली. इस दौरान ब्रोकरेज हाउस ने 6 स्टॉक्स पर 25 फीसदी से 45 फीसदी तक की तेजी का अनुमान जताया है. इनमें Jubilant FoodWorks, Oil India, Honasa Consumer, Senco Gold, HAL और Varun Beverages शामिल हैं.

Stocks in Focus: शेयर बाजार में 19 अगस्त को शुरुआती कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त देखने को मिली. जहां निफ्टी 24,951 के करीब ट्रेड कर रहा तो वहीं सेंसेक्स 286 अंकों की तेजी के साथ 80,597 पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने 25 से 45 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद जताई है. इनमें फूड सर्विस, ऑयल एंड गैस, ब्यूटी, ज्वेलरी, डिफेंस और बेवरेज सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.
कंपनी (Stock) | मौजूदा प्राइस (19 अगस्त) | टारगेट प्राइस | संभावित बढ़त (%) | ब्रोकरेज हाउस |
---|---|---|---|---|
जुबिलेंट फूडवर्क्स | ₹628 | ₹825 | 30% | EMKay Global |
ऑयल इंडिया | ₹405 | ₹581 | 45% | प्रभुदास लीलाधर |
होनासा कंज्यूमर | ₹281 | ₹400 | 44% | ICICI Securities |
सेनको गोल्ड | ₹377 | ₹500 | 38% | EMK Global |
HAL | ₹4,467 | ₹5,800 | 28% | ICICI Securities |
वरुण बेवरेज | ₹502 | ₹630 | 25% | आनंद राठी |
जुबिलेंट फूडवर्क्स में 30 फीसदी की तेजी की संभावना
जुबिलेंट फूडवर्क्स डोमिनोज और डंकिन डोनट्स जैसी ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. इसका मार्केट कैप 41,702 करोड़ है और इसका शेयर 19 अगस्त को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 628 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 63 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. EMK ग्लोबल ने इसके लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो इसके मौजूदा लेवल से करीब 30 फीसदी ऊपर है.
ऑयल इंडिया में 45 फीसदी की संभावना
ऑयल इंडिया लिमिटेड क्रूड ऑयल और गैस के प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन में काम करती है. कंपनी का शेयर 19 अगस्त को 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 405 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 65,218 करोड़ है. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 531 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. प्रभुदास लीलाधर ने 581 का टारगेट दिया है जो मौजूदा भाव से करीब 45 फीसदी की बढ़त दिखाता है.
होनासा कंज्यूमर में 44 फीसदी की तेजी की उम्मीद
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी है. इसका शेयर मंगलवार को 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 281 पर ट्रेड कर रहा था. रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले 6 महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 400 रुपये का टारगेट दिया है यानी इसमें करीब 44 फीसदी की तेजी की संभावना है.
सेनको गोल्ड में 38 फीसदी की संभावना
ज्वेलरी सेक्टर की जानी मानी कंपनी सेनको गोल्ड का शेयर 19 अगस्त को 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 377 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 3 सालों में इसने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. EMK ग्लोबल ने इसके लिए 500 रुपये का टारगेट दिया है जिससे मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी की बढ़त मिल सकती है.
HAL में 28 फीसदी की संभावना
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL देश की अग्रणी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी है. इसका शेयर मंगलवार को सुबह 11 बजे करीब 1.07 की गिरावट के साथ 4467 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों को पिछले 3 साल में 284 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसके लिए 5800 रुपये का टारगेट दिया है जो करीब 28 फीसदी की बढ़त का संकेत देता है.
वरुण बेवरेज में 25 फीसदी की तेजी
वरुण बेवरेज पेप्सिको प्रोडक्ट्स की बोतलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. इसका शेयर 19 अगस्त को सुबह 11 बजे के करीब 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 502 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. आनंद राठी ने इसे 630 रुपये का टारगेट दिया है यानी इसमें करीब 25 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.
कंपनी (Stock) | रिटर्न (%) | समय अवधि |
---|---|---|
जुबिलेंट फूडवर्क्स | 63% | पिछले 5 साल |
ऑयल इंडिया | 531% | पिछले 5 साल |
होनासा कंज्यूमर | 30% | पिछले 6 महीने |
सेनको गोल्ड | 75% | पिछले 3 साल |
HAL | 284% | पिछले 3 साल |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?
