रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में इसके शेयरों ने बेहतर परफॉर्म किया है. इसके प्रदर्शन की वजह से रेखा झनझुनवाला की कमाई में इजाफा हुआ है. तो कौन से हैं वो शेयर आइए जानते हैं.

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला, जिन्हें भारतीय शेयर बाजार की ‘क्वीन ऑफ इनवेस्टिंग’ यानी निवेश की रानी भी कहा जाता है. ये अक्सर अपने रणनीति से लोगों को हैरान कर देती हैं. इस समय उनका पोर्टफोलियो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल उनके पोर्टफोलियो में मौजूद 25 शेयरों में से 12 शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. तो FY26 में यानी 6 महीने में रेखा झुनझुनवाला के किन शेयरों ने किया शानदार प्रदर्शन आइए जानते हैं.
सिलाई मशीन कंपनी का जादू
सिलाई मशीन बनाने और किचन और घरेलू उपकरणों के लिए मशहूर कंपनी Singer India ने रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को चमकाने में टॉप पोजीशन हासिल की. FY26 में इसने 43% की शानदार बढ़त दर्ज की. हालांकि कंपनी ने Q1 में 2.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और साल-दर-साल 7% की रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की. फिर भी, निवेशकों का भरोसा और बाजार की गति ने इसे दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो का सितारा बना दिया.
Fortis Healthcare
हेल्थकेयर कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर 33% रिटर्न के साथ दूसरे स्थान पर रही. इस कंपनी ने Q1 में 17% रेवेन्यू वृद्धि दर्ज की, जबकि 52% का साल-दर-साल मुनाफा रहा. भारत में बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं की मांग के चलते इस कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. इसका फायदा दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को भी मिला.
Baazar Style Retail
बाजार स्टायल रिटेल 30% रिटर्न के साथ इस कंपनी ने Q4FY25 के 9.4 करोड़ रुपये के घाटे से उबरकर Q1FY25 में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. पूर्वी भारत में इसके 199 स्टोर्स और 17.89 लाख वर्ग फुट का रिटेल फुटप्रिंट इसे मजबूत बनाता है.
फाइनेंशियल सेक्टर में भी दिखा दम
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने भी कमाल दिखाया है. क्रेडिट रेटिंग कंपनी CRISIL 27.27% रिटर्न के साथ अपना दबदबा कायम किया. वहीं केनरा बैंक 22.73% रिटर्न के साथ PSU बैंकिंग में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी में स्थिरता के संकेत दे रहा है. इसी तरह स्टार हेल्थ ने 23.05% रिटर्न देकर हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि करूर वैश्य बैंक ने 23% रिटर्न दिया है.
कंज्यूमर समेत दूसरे सेक्टर में भी दिखी चमक
झुनझुनवाला परिवार की पंसदीदा टाइटन कंपनी ने 14% रिटर्न दिया. टाटा ग्रुप की ये कंपनी रेखा के पोर्टफोलियो में अहम भूमिका रखती है, इसमें उनकी 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 16,278.7 करोड़ रुपये है.
इसी तरह राघव प्रोडक्टिविटी ने 15.52% रिटर्न के साथ औद्योगिक क्षेत्र में ताकत दिखाई. जबकि वैलोर एस्टेट 19.54% रिटर्न के साथ रियल एस्टेट में रेखा झुनझुनवाला की रणनीति का दम दिखाया. सनड्रॉप ब्रांड्स का रिटर्न 12.09% रहा.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की धमाकेदार वापसी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों ने भरी उड़ान
किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी?
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी एपटेक (21%) में है. इसके बाद मेट्रो ब्रांड्स में (14.4%) और NCC (12.5%) में है. वैल्यू के लिहाज से टाइटन कंपनी 16,278.7 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर है, इसके बाद कैनरा बैंक, CRISIL, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडियन होटल्स, जुबिलेंट फार्मोवा, NCC, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स हैं, जिनका मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की धमाकेदार वापसी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों ने भरी उड़ान
