खड़ी कार में AC चलाने की आदत इंजन और जेब दोनों पर बढ़ा रहा अतिरिक्त बोझ, जानें- नुकसान से बचने के टिप्स

Car AC idle petrol Consumption: अगर आप भी खड़ी गाड़ी में लंबे समय तक AC चलाकर बैठे रहते हैं तो यह आदत आपकी जेब और कार दोनों पर अतिरिक्त बोझ बन सकती है. अगर आप भी इस गर्मी में AC का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं, तो थोड़ा ध्यान देकर न सिर्फ पेट्रोल बचा सकते हैं बल्कि अपनी कार की उम्र भी बढ़ा सकते हैं.

कार की एसी का इस्तेमाल. Image Credit: AI

Car AC idle petrol Consumption: तेज गर्मी के मौसम के दौरान ट्रैफिक लाइट्स या पार्किंग में लोगों अक्सर राहत AC से ही मिलती है. लेकिन अगर आप भी खड़ी गाड़ी में लंबे समय तक AC चलाकर बैठे रहते हैं तो यह आदत आपकी जेब और कार दोनों पर अतिरिक्त बोझ बन सकती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कार का AC सिस्टम सीधे इंजन से पावर लेता है, ऐसे में Idle (खड़ी) कार में AC चलाना अनावश्यक ईंधन खपत और तकनीकी नुकसान का कारण बन सकता है.

इंजन पर AC का सीधा लोड

कार के AC में लगा कंप्रेसर इंजन की बेल्ट से जुड़ा होता है और जब AC चालू होता है तो कंप्रेसर इंजन पर अतिरिक्त लोड डालता है. लोड बढ़ने पर इंजन ज्यादा पेट्रोल या डीजल जलाता है ताकि RPM स्थिर रहे. Idle मोड में AC और बेसिक इलेक्ट्रिक सिस्टम के लिए इंजन चलता रहता है, जिससे फ्यूल की खपत होती रहती है. 1000–1500cc इंजन वाली कारों में करीब 0.2–0.3 लीटर प्रति 10 मिनट, फ्यूल खपत होती है. यानी एक घंटे में 1.2–1.8 लीटर तक पेट्रोल जल जाता है.

तापमान और फैन सेटिंग का असर

  • गर्म मौसम और कम RPM पर AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
  • लो टेंपरेचर सेटिंग पर कंप्रेसर ज्यादा देर ऑन रहता है, जिससे अधिक फ्यूल खर्च होता है.
  • तेज फैन स्पीड भी हल्का लोड बढ़ाता है, लेकिन कंप्रेसर जितना असर नहीं डालता.

AC चलाते रहने के रिस्क

पेट्रोल की फिजूलखर्ची: 1–2 लीटर प्रति घंटा खर्च.

इंजन ओवरहीट: एयरफ्लो न होने पर रेडिएटर कुलिंग नहीं दे पाता.

कार्बन मोनोऑक्साइड रिस्क: बंद जगह में जानलेवा गैस भर सकती है.

बैटरी डिस्चार्ज: Low RPM पर इलेक्ट्रिकल लोड बढ़ने से बैटरी पर दबाव.

कैसे करें बचत? टिप्स जानिए

  • जरूरत हो तभी खड़ी कार में AC चलाएं.
  • पार्किंग में लंबे ब्रेक के दौरान AC बंद कर शीशे खोलें.
  • इको मोड या मीडियम फैन स्पीड चुनें.

अगर आप भी इस गर्मी में AC का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं, तो थोड़ा ध्यान देकर न सिर्फ पेट्रोल बचा सकते हैं बल्कि अपनी कार की उम्र भी बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota ने लॉन्च किया Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्प्रिंट एडिशन, शानदार फीचर्स से है लैस; जानें कितनी है कीमत