फ्लेक्सिबल और मैनेज्ड वर्कस्पेस प्रोवाइडर एनजाइम दोगुना करेगी अपना रेवेन्यू, कंपनी ने बनाया मेगा प्लान

Enzyme Offices: कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू को दोगुना करके लगभग 150 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है और 2026-27 तक 200 करोड़ रुपये की एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू (ARR) का लक्ष्य रखा है. एनजाइम ऑफिसेज भारत में फ्लेक्सिबल और मैनेज्ड वर्कस्पेस की लीडिंग प्रोवाइडर कंपनी है.

एनजाइम ऑफिसेज Image Credit: Freepik

Enzyme Offices: फ्लेक्सिबल और मैनेज्ड वर्कस्पेस प्रोवाइडर कंपनी एनजाइम ऑफिसेज ने अगले दो साल के लिए अपने महत्वाकांक्षी ग्रोथ प्लान का ऐलान किया है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू को दोगुना करके लगभग 150 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है और 2026-27 तक 200 करोड़ रुपये की एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू (ARR) का लक्ष्य रखा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया.

FY26 के रेवेन्यू लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार, एनजाइम पहले ही वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में FY26 के रेवेन्यू लक्ष्य का 60 फीसदी हासिल कर चुका है. इस प्रदर्शन के पीछे ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) और प्रमुख भारतीय स्टार्टअप्स से बढ़ती मांग का योगदान है

फाउंडर और सीईओ ने बताया प्लान

एनजाइम ऑफिसेज के फाउंडर और सीईओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में अपने रेवेन्यू को मौजूदा 75 करोड़ रुपये से दोगुना करना है, जो वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) और प्रमुख भारतीय स्टार्टअप्स, दोनों की मजबूत मांग के कारण संभव हो पाया है.

अग्रवाल ने कहा कि एनजाइम ऑफिसेज का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक 200 करोड़ रुपये की एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू हासिल करना है, जिसमें ऑपरेशनल विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और प्रौद्योगिकी क्षमताओं को मजबूत करने में 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.

कंपनी का कारोबार

एनजाइम ऑफिसेज भारत में फ्लेक्सिबल और मैनेज्ड वर्कस्पेस की लीडिंग प्रोवाइडर कंपनी है. यह एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप्स और एसएमई को सर्विस देती है. 2014 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी एंटरप्राइजेज के लिए अनुकूलित विश्वस्तरीय वर्कस्पेस और एक्सपीरियंस को क्रिएट करने का काम करती है. हाल ही में एनजाइम ऑफिसेज ने कई बड़े साइज के ऑफिस स्पेस अपने प्रमुख ग्राहकों को सौंपे हैं. देश में तेजी से बढ़ते स्टार्टअप्स ने ऑफिस स्पेस के मार्केट को बढ़ावा दिया है.

यह भी पढ़े: Patel Retail IPO में पैसा लगाने के लिए टूट पड़े निवेशक, GMP दे रहा इतने मुनाफे का संकेत, जानें- कंपनी का बिजनेस