Patel Retail IPO में पैसा लगाने के लिए टूट पड़े निवेशक, GMP दे रहा इतने मुनाफे का संकेत, जानें- कंपनी का बिजनेस
Patel Retail IPO: पटेल रिटेल का आईपीओ 21 अगस्त 2025 को बंद होगा. निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी की वजह से इस पब्लिक ऑफर का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी जोरदार नजर आया. पटेल रिटेल के इश्यू को पहले दिन कुल 6.39 गुना सब्सक्राइब किया गया. पटेल रिटेल का आईपीओ 242.76 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है.

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र बेस्ड सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला. 243 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और कुछ ही घंटो के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. पटेल रिटेल का आईपीओ 21 अगस्त 2025 को बंद होगा. निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी की वजह से इस पब्लिक ऑफर का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी जोरदार नजर आया. पटेल रिटेल के इश्यू को पहले दिन कुल 6.39 गुना सब्सक्राइब किया गया.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
पटेल रिटेल आईपीओ के क्वलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को कुल 9.88 गुना सब्सक्राइब किया गया. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 7.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 4.93 गुना सब्सक्राइब किया गया. इससे पहले पटेल रिटेल लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
पटेल रिटेल का आईपीओ 242.76 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है. यह इश्यू 0.85 करोड़ फ्रेश शेयरों के साथ कुल 217.21 करोड़ रुपये और 0.10 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (कुल 25.55 करोड़ रुपये) का कॉम्बिनेशन है. कंपनी के शेयर 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हैं. आवेदन के लिए लॉट साइज 58 शेयरों का है. रिटेल के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,746 (58 शेयर) है. इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 51,000 शेयर रिजर्व हैं, जो 20 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी कर्ज भुगतान, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. फेडेक्स सिक्योरिटीज इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज इस ऑफर का रजिस्ट्रार है.
पटेल रिटेल आईपीओ जीएमपी
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, पटेल रिटेल आईपीओ का जीएमपी मंगलवार को 46 रुपये पर नजर आई. 255 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, पटेल रिटेल आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 301 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर 18.04 फीसदी मुनाफे का अनुमान है.
कंपनी का कारोबार
पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में हुई थी और इसने महाराष्ट्र के अंबरनाथ में अपना पहला स्टोर खोला था. तब से इसने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों के सब-अर्बन क्षेत्रों में अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है. कंपनी परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खाद्य, गैर-खाद्य वस्तुओं, सामान्य वस्तुओं और परिधानों सहित विविध प्रकार के उत्पाद प्रदान करती है. यह ‘पटेल्स आर मार्ट’ ब्रांड के तहत टियर-III के शहरों और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में काम करती है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Vikram Solar IPO Review: ग्रोथ का पावरहाउस बनने की क्षमता! क्या है ब्रोकरेज की राय, कैसा रहा पहला दिन?

शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी

Shreeji Shipping IPO खुला, दांव लगाने से पहले जानें कंपनी की हैसियत और किससे है कंपटीशन, GMP भागा
